बाबा लक्ष्मण सिंह की जमीन को कब्जा मुक्त करवाया
नगर में सरकारी अस्पताल के पीछे बाबा लक्ष्मण दास की मणि की जमीन जो कि राजकीय आयुर्वेदिक यूनानी चिकित्सालय के निर्माण के लिए सरकार के अधीन...
नगर में सरकारी अस्पताल के पीछे बाबा लक्ष्मण दास की मणि की जमीन जो कि राजकीय आयुर्वेदिक यूनानी चिकित्सालय के निर्माण के लिए सरकार के अधीन है। इस पर जब कब्जा करने की कवायद हुई तो कुछ समाजसेवियों की ओर से आंदोलन चलाया गया। इसके बाद गुरुवार को पालिका, राजस्व विभाग और आयुर्वेदिक यूनानी चिकित्सालय की टीम ने मौके पर पहुंचकर जमीन को कब्जे पर लिया। इसके अलावा जमीन पर बनाई गई दीवार को भी जेसीबी की मदद से ध्वस्त कर दिया गया।
बाबा लक्ष्मण दास की मणि को लेकर बाबा लक्ष्मण दास के सेवादार साधुराम शर्मा और नगर पालिका की ओर से मंडलायुक्त से की गई अपील पर निर्णय आने के बाद जमीन को राज्य सरकार में निहित कर दिया गया, जिसके बाद एक जमीन पर उन्हें कब्जा लेने के लिए एसडीएम बिलारी ने राजस्व विभाग के अलावा पालिका की टीम का गठन किया। टीम के गठन के बाद गुरुवार को तहसील प्रशासन, नगर पालिका और पुलिस विभाग की संयुक्त टीम मौके पर पहुंची। तहसीलदार अनिल कुमार मिश्रा ने राजस्व निरीक्षक, लेखपालों की टीम की ओर से पहले पूरी भूमि की पैमाइश करवाई गई। वहीं पालिका ने भूमि पर कब्जा लेकर वहां लगी दीवार को जेसीबी की मदद से हटवाया और आसपास गड्ढे करवाकर तारबंदी करवाई। अतिक्रमण की गई भूमि पर जेसीबी से कब्जा हटवाया गया। इस मौके पर नायब तहसीलदार अनिल कुमार मिश्रा, क्षेत्रीय राजस्व निरीक्षक अकबर अली के अलावा अधिशासी अधिकारी रजनी सिंह, बिलारी कोतवाली से कस्बा इंचार्ज विपिन कुमार, चिकित्सा अधिकारी डॉ. ज्योति चौधरी और डॉ. ममता पांडे के अलावा समाजसेवी डॉ. राकेश रफीक, प्रेम कुमार, व्यापारी नेता राकेश जैन, डॉ. जितेंद्र कुमार दक्ष, शकील साबरी, संजय जैन, सुनील आर्य, प्रदीप सिंघल, केपी सिंह राणा, नोमान जमाल, तिलक राज चांदना, प्रदीप वर्मा, दीनदयाल यादव रहे। पालिका की टीम में लिपिक संजय सक्सेना, शाहिद हुसैन, हुकुम सिंह, गौरव सहदेव, आनंद आदि रहे।
लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर ,और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।