सत्तर प्लस के आयुष्मान धारकों ने बढ़ाए अस्पतालों में मरीज
Moradabad News - प्रधानमंत्री जनआरोग्य योजना में अब 70 साल से अधिक के सभी लोगों को किया गया है शामिल प्रधानमंत्री जनआरोग्य योजना में अब 70 साल से अधिक के सभी लोगों को

मरीजों को अस्पताल में मुफ्त इलाज की सहूलियत देने के लिए संचालित की जा रही प्रधानमंत्री जनआरोग्य आयुष्मान योजना में सत्तर साल से अधिक उम्र के सभी लोगों को शामिल किए जाने की लागू हुई व्यवस्था का असर दिखाई देना शुरू हो गया है। मुरादाबाद में योजना के अंतर्गत नामित अस्पतालों में इलाज कराने वाले मरीजों की संख्या कुछ ही दिनों में पंद्रह फीसदी तक बढ़ गई है। आयुष्मान योजना में अभी तक गरीब तबके से जुड़े सभी उम्र के मरीजों को पांच लाख रुपये तक के मुफ्त इलाज की सुविधा दी जा रही थी। हाल ही में सत्तर साल से अधिक के सभी लोगों को इस योजना का लाभार्थी बना दिया गया है चाहे वह आर्थिक रूप से किसी भी श्रेणी के अंतर्गत आते हों। स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक जिस दिन से सत्तर साल से अधिक उम्र के लोगों को योजना से जोड़ने की शुरुआत हुई उसी दिन सैकड़ों लोगों ने लाभार्थी के तौर पर खुद को ऑनलाइन पंजीकृत कराया और उसी दिन 70 साल से अधिक उम्र के दर्जन भर मरीज निशुल्क इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती भी हो गए। अब तक जनपद में 70 साल से अधिक उम्र के दस हजार से अधिक के लोगों ने खुद को पंजीकृत कराकर आयुष्मान कार्ड प्राप्त कर लिया है। सीएमओ दफ्तर में संचालित आयुष्मान प्रकोष्ठ पर रोजाना 70 प्लस के दर्जनों लोग कार्ड बनवाने व अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती होने की जरूरत के संबंध में सहायता के लिए पहुंच रहे हैं। कार्यालय में कार्यरत पुनीत जैन को आयुष्मान प्रकोष्ठ की जिम्मेदारी सौंपी है।
अनदेखी से व्यथित बुजुर्गों को मिला सहारा
मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ.कुलदीप सिंह का कहना है कि 70 साल से अधिक उम्र के लोगों को आयुष्मान योजना में शामिल करने की व्यवस्था लागू होते ही योजना के अंतर्गत नामित अस्पतालों में इलाज के लिए मरीजों की संख्या बढ़ने का एकदम स्पष्ट कारण है। बड़ी संख्या में बुजुर्ग इलाज में आड़े आ रही आर्थिक समस्या और इसी के चलते परिवार की अनदेखी से व्यथित हो रहे थे। आयुष्मान कार्ड बनते ही उनकी मजबूरी और व्यथा इलाज के बेहतर अवसर में बदल गई और परिजनों ने भी पूरी सहायता देकर इलाज के लिए उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।