Hindi NewsUttar-pradesh NewsMoradabad NewsAwareness Workshop on Hypertension and Menopause Conducted by All India Women Conference in Moradabad

हाइपरटेंशन व मेनोपॉज के लक्षणों को न करें नजर अंदाज: डॉ़ नीतू रस्तोगी

Moradabad News - ऑल इंडिया वूमेन कांफ्रेंस मुरादाबाद ने कौशल्या इंटर कॉलेज में एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया, जिसमें 40 अध्यापकों ने भाग लिया। डॉक्टर नीतू रस्तोगी ने मेनोपॉज के लक्षणों के बारे में जानकारी दी और...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुरादाबादTue, 11 Feb 2025 08:03 PM
share Share
Follow Us on
हाइपरटेंशन व मेनोपॉज के लक्षणों को न करें नजर अंदाज: डॉ़  नीतू रस्तोगी

ऑल इंडिया वूमेन कांफ्रेंस मुरादाबाद ने मंगलवार को एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन कौशल्या इंटर कॉलेज में किया। कार्यशाला का विषय हाइपरटेंशन एवं मेनोपॉज अवेयरनेस रहा, जिसमें 40 अध्यापक ने प्रतिभाग किया। इस मौके में बतौर वक्ता के रूप में शुभम नर्सिंग होम की डायरेक्टर डॉक्टर नीतू रस्तोगी ने सभी महिलाओं को मेनापॉज के लक्षणों के बारे में बताया और कहा कि कुछ ऐसे लक्षण हैं, जिससे पता चलता है कि महिलाएं मेनोपॉज की ओर जा रही हैं। किसी-किसी को यह समस्या साल भर तक और किसी किसी को दो साल तक रहती है। डॉक्टर नीतू रस्तोगी ने बताया कि आपको अपने लक्षणों को पहचान कर तुरंत ही किसी गाइनेकोलॉजिस्ट से मिलना चाहिए। हमारे शरीर में जो हारमोंस बनने बंद हो गए हैं, उन हारमोंस को कृत्रिम रूप से शरीर में दिया जाता है जिसमें विभिन्न प्रकार के पेच, जैल एवं दवाइयां शामिल हैं। मेडिकल ट्रीटमेंट लेकर अपने जीवन को सुगम बनाया जा सकता है और मेनोपॉज की परेशानियों से निकाला जा सकता है। विद्यालय की प्रधानाचार्या मधुबाला त्यागी ने भविष्य में भी ऐसी कार्यशालाओं को आयोजित करने का आश्वासन दिया। नीलम जैन, वीणा अरोड़ा, राजेंदरी, मंजू, मोना, गीतिका नागर,रानी सिक्का आदि रहीं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें