ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश मुरादाबादरोबोटिक्स आर्म का मॉडल बनाकर जीता पुरस्कार

रोबोटिक्स आर्म का मॉडल बनाकर जीता पुरस्कार

मुरादाबाद। एमआईटी के छात्रों की टीम ने दिव्यांग लोगों के लिए रोबोटिक्स आर्म का मॉडल तैयार एनसीआर के सभी संस्थानों के बीच पहला पुरस्कार जीता। संस्थान में इलेक्ट्रॉनिक्स एवं संचार अभियांत्रिकी के...

रोबोटिक्स आर्म का मॉडल बनाकर जीता पुरस्कार
हिन्दुस्तान टीम,मुरादाबादMon, 15 Oct 2018 07:25 PM
ऐप पर पढ़ें

मुरादाबाद। एमआईटी के छात्रों की टीम ने दिव्यांग लोगों के लिए रोबोटिक्स आर्म का मॉडल तैयार एनसीआर के सभी संस्थानों के बीच पहला पुरस्कार जीता। संस्थान में इलेक्ट्रॉनिक्स एवं संचार अभियांत्रिकी के छात्रों की टीम ने आईटीएस इंजीनियरिंग कॉलेज ग्रेटर नोएडा इंस्टीट्यूट में आयोजित टेक ट्रिक्स 2018 प्रतियोगिता में 15 कॉलेेजों की 100 टीमों के बीच पहला पुरस्कार प्राप्त किया। 12 अक्टूबर को आयोजित इस प्र्रतियोगिता में पोस्टर प्रेजेंटेशन प्रतियोगिता जिसमें बेताल द ह्यूमन मेटालिंब टॉपिक पर एमआईटी के 3 छात्रों पुरु खन्ना, पंकज कुमार, विकास सिंघानिया और 1 छात्रा संस्कृति कांत की टीम ने 25 प्रतियोगियों की टीम को पछाड़़कर पहला पुरस्कार प्राप्त किया। संस्थान की ओर से विभाग प्रभारी डॉ क्षितिज सिंघल व निदेशक प्रो भानु प्रताप सिंह विजेता विद्यार्थियों को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें