ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश मुरादाबादसेनेटरी नैपकीन की पंचायत भवन में लगेगी आटोमैटिक मशीन

सेनेटरी नैपकीन की पंचायत भवन में लगेगी आटोमैटिक मशीन

पंचायत भवन परिसर में बने पंचायत उद्योग कक्ष में जल्द सेनेटरी नैपकीन की आटोमैटिक मशीन लगेगी। आटोमैटिक मशीन लगाने के विभाग ने नई मशीन खरीदने के लिए प्रपोजल तैयार कराना शुरू कर दिया है। जल्द मशीन क्रय...

सेनेटरी नैपकीन की पंचायत भवन में लगेगी आटोमैटिक मशीन
हिन्दुस्तान टीम,मुरादाबादThu, 07 Sep 2017 07:56 PM
ऐप पर पढ़ें

पंचायत भवन परिसर में बने पंचायत उद्योग कक्ष में जल्द सेनेटरी नैपकीन की आटोमैटिक मशीन लगेगी। आटोमैटिक मशीन लगाने के विभाग ने नई मशीन खरीदने के लिए प्रपोजल तैयार कराना शुरू कर दिया है। जल्द मशीन क्रय की औपचारिकताएं पूरी कराने के बाद इसको लगवाया जाएगा। अफसरों ने कहा कि इस मशीन के लगने के बाद नैपकीन का उत्पादन बढ़ने से विभाग को भी मुनाफा होगा। साथ ही सरकार की ओर से शुरू किए गए प्रोजेक्ट का रफ्तार मिलेगी। पूर्व सरकार के शासन में सेनेटरी नैपकीन को बनवाने और उनको तमाम उन संस्थानों और विभागों में लगवाने का जिम्मा दिया गया जहां महिलाएं रहती या काम करती हैं। मुरादाबाद में इसकी शुरुआत करीब एक साल पहले हुई। डेढ़ महीने पहले पंचायत भवन परिसर में पंचायत उद्योग की बिल्डिंग तैयार कराई गई। जिसमें सेनेटरी नैपकीन का प्रोडक्शन चल रहा है। वर्तमान में दिशा नाम से बनने वाली सेनेटरी नेपकीन की सप्लाई जेल,नारी निकेतन,जिला महिला अस्पताल में हो रही है। वहीं कुछ विभागों से इसकी सप्लाई को औपचारिकताएं पूरी कराई जा रही है। डीपीआरओ राजेश कुमार सिंह ने बताया कि सेनेटरी नैपकीन प्रोडक्शन की संख्या में इजाफा कराने को विभाग जल्द आटोमैटिक मशीन लगाने जा रहा है। करीब साढ़े चार लाख कीमत की मशीन के लग जाने के बाद यहां होने वाले प्रोडक्शन में कई गुना का इजाफा हो जाएगा। मैनुअल मशीन से जहां प्रति माह 12 से 13 हजार पीस तैयार होते हैं,वहीं आटोमैटिक मशीन से यह संख्या प्रति दिन चार से पांच हजार हो जाएगी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें