ऑटो की टक्कर से कुत्ता घायल, चालक पर केस दर्ज
Moradabad News - कटघर थाना पुलिस ने ऑटो चालक के खिलाफ केस दर्ज किया है, जिसने लापरवाही से सड़क पार कर रहे कुत्ते को घायल किया। अधिवक्ता अक्षय श्रीवास्तव ने 19 दिसंबर को घटना की शिकायत की, जिसमें कुत्ते के पैर टूट गए।...

कटघर थाना पुलिस ने एक ऑटो चालक के खिलाफ लापरवाही से ऑटो चलाते हुए सड़क पार कर रहे कुत्ते को घायल करने का केस दर्ज किया है। यह मुकदमा अधिवक्ता की तहरीर पर लिखा गया है। थाना कटघर के दस सराय डबल फाटक निवासी अधिवक्ता अक्षय श्रीवास्तव उर्फ मनोज ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि 19 दिसंबर को सुबह 6:30 बजे वह पैदल घूमने निकले थे। आरोपी चालक लापरवाही पूर्वक वाहन चला रहा था। जिसकी टक्कर से कुत्ते के पैर टूट गए और वह गंभीर रूप से घायल हो गया। अधिवक्ता ने बताया कि फिलहाल वह कुत्ता उनके संरक्षण में है और उसका उपचार हो रहा है। उन्होंने दावा किया कि घटना सीसीटीवी में भी कैद है, जिससे ऑटो का रजिस्ट्रेशन नंबर और चालक का पता चल सकता है। इस संबंध में एसएचओ कटघर संजय कुमार ने बताया कि पर ऑटो चालक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। सीसीटीवी फुटेज की मदद से जल्द ही ऑटो का पता लगाकर चालक को गिरफ्तार कर कार्रवाई की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।