एएसपी ने किया निरीक्षण
Moradabad News - एएसपी अमरेंद्र सिंह ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सतपाल अंतिम के निर्देश पर थाना डिलारी का निरीक्षण किया। उन्होंने अभिलेखों के रखरखाव और साफ-सफाई के बारे में दिशा-निर्देश दिए। इसके बाद, कानून व्यवस्था और...

एएसपी अमरेंद्र सिंह ने सोमवार को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सतपाल अंतिम के निर्देश पर थाना डिलारी पर अभिलेखों का निरीक्षण करने के बाद पैदल गश्त की। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सतपाल अंतिल के निर्देशन में सहायक पुलिस अधीक्षक अमरिंद्र सिंह ने थाना डिलारी पर प्रचलित अभिलेखों आदि का निरीक्षण करते हुए अभिलेखों के उचित रखरखाव व साफ-सफाई, आदि के संबंध में संबंधित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए तथा थाने पर नियुक्त पुलिस बल की रात्रि गणना ली गई। तत्पश्चात कानून एवं शांति व्यवस्था और जनमानस में सुरक्षा की भावना जागृत करने के दृष्टिगत थाना डिलारी क्षेत्रांतर्गत पैदल गश्त की गई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।