छात्राओं को पेस्टल रंगों की तकनीकी का दिया लाइव डेमोंसट्रेशन
Moradabad News - गोकुलदास हिंदू गर्ल्स कॉलेज में सोमवार को चित्रकला एवं गृह विज्ञान विभाग की संयुक्त कार्यशाला का उद्घाटन हुआ। इस 15 दिवसीय कार्यशाला में छात्राओं को चित्रकला और पाक कला की तकनीकें सिखाई जाएंगी।...

गोकुलदास हिंदू गर्ल्स कॉलेज में सोमवार को चित्रकला विभाग एवं गृह विज्ञान विभाग के संयुक्त तत्वावधान में 15 दिवसीय कार्यशाला का शुभारंभ हुआ। उदघाटन प्राचार्य प्रो. चारू मेहरोत्रा, कार्यक्रम प्रभारी डॉ. प्रेमलता कश्यप, गृह विज्ञान विभाग से तबस्सुम तथा मेरठ से आए कलाकार अनस सुल्तान ने मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित करके किया। यह कार्यशाला 30 सितंबर तक चलेगी। इसमें छात्राओं को उनकी रुचि के अनुसार चित्रकला की विभिन्न विधियां एवं प्रविधियां सिखाई जाएंगी तथा गृह विज्ञान के अंतर्गत पाक कला का प्रशिक्षण भी दिया जाएगा। राष्ट्रीय कलाकार अनस सुल्तान ने छात्राओं को पेस्टल रंगों की तकनीकों का लाइव डेमोंसट्रेशन दिया और उन्हें व्यावहारिक प्रशिक्षण प्रदान किया।
इस अवसर पर उन्होंने प्राचार्य प्रो. चारू मेहरोत्रा का पेस्टल रंगों से एक आकर्षक पोट्रेट बनाकर उन्हें भेंट किया। कार्यशाला में महाविद्यालय एवं आसपास के विद्यालयों की लगभग 50 छात्राओं ने भाग लिया। इस अवसर पर प्रो. किरण साहू प्रो. मीनाक्षी शर्मा, प्रो. अनुराधा सिंह, प्रो. अपर्णा जोशी, प्रो. आंचल गुप्ता, प्रो. किरण त्रिपाठी, डॉ. सविता अग्रवाल, प्रो. वंदना पांडे, प्रो. सुधा सिंह, डॉ. रेनू शर्मा, डॉ. प्रीति पांडे, डॉ. शेफाली अग्रवाल, यशिका प्रजापति, डॉ. रूपाली गुप्ता आदि मौजूद रहीं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




