ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश मुरादाबादएआरपी ने रेमेडियल शिक्षण के लिए नवाचार सुझाए

एआरपी ने रेमेडियल शिक्षण के लिए नवाचार सुझाए

मूंढापांडे क्षेत्र की न्याय पंचायत लालाटीकर के प्राथमिक विद्यालय रसूलपुर नगली में शिक्षक संकुल की मासिक बैठक का आयोजन हुआ। बैठक में शैक्षिक उन्नयन...

एआरपी ने रेमेडियल शिक्षण के लिए नवाचार सुझाए
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,मुरादाबादMon, 13 Dec 2021 07:32 PM
ऐप पर पढ़ें

मूंढापांडे क्षेत्र की न्याय पंचायत लालाटीकर के प्राथमिक विद्यालय रसूलपुर नगली में शिक्षक संकुल की मासिक बैठक का आयोजन हुआ। बैठक में शैक्षिक उन्नयन को लेकर शिक्षकों के साथ चर्चा की गई। इसके साथ ही शिक्षा को रुचिकर बनाने पर भी कई मुद्दों को लेकर एआरपी व संकुल शिक्षकों ने अपने सुझाव दिए।

बैठक में संकुल लालाटीकर के प्रधानाध्यापक एवं सहायक अध्यापकों ने हिस्सा लिया। प्रतिभागियों ने स्वयंनिर्मित टीएलएम का प्रदर्शन किया। एआरपी विनीत कुमार सागर, योगराज सिंह व लुवकुश यादव ने प्रेरक विद्यालय, प्रेरणा लक्ष्य, प्रेरणा तालिका व लर्निंग आउटकम व डीबीटी पर कार्य के साथ ही लर्निंग आउटकम बढ़ाने के लिए रेमीडियल शिक्षण के लिए नवाचार सुझाए। संकुल शिक्षकों ने आदर्श विद्यालय बनाने पर सुझाव दिए व माह का डीसीएफ फॉर्म भरकर रिपोर्ट प्रस्तुत की। राज्य अध्यापक पुरस्कार प्राप्त प्रधानाध्यापक डा. हरनंदन प्रसाद ने उपस्थित शिक्षकों को पाठ योजना व शिक्षण प्लान के बारे में विस्तार से जानकारी दी। संकुल शिक्षक फ्राजुद्दीन, प्रेम कुमार समेत संकुल के सभी प्रधानाध्यापक, शिक्षक महेश कुमार, मनोज वर्मा, फिराजुद्दीन, ब्रह्म कुमार, जोगेंद्र सिंह, प्रेम कुमार, विकास कुमार, रामचंद्र, प्रमोद कुमार, विकास सिंह, मुनेंद्र यादव, शादाब खान, मोहित, पराग यादव, दिलशाद हुसैन आदि मौजूद रहे। बैठक की अध्यक्षता जूनियर हाई स्कूल की इंचार्ज अध्यापिका सदफ सुल्तान व संचालन जोगेन्द्र सिंह ने किया।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें