ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश मुरादाबादरामपुर पट्टी में पशुओं का किया गया इलाज

रामपुर पट्टी में पशुओं का किया गया इलाज

बिलारी कोतवाली क्षेत्र के गांव रामपुर पट्टी गुर्जर में पशुओं में फैल रही खुरपका, मुंहपका की बीमारी को देखते हुए शिकायत की गई...

रामपुर पट्टी में पशुओं का किया गया इलाज
हिन्दुस्तान टीम,मुरादाबादSat, 04 Dec 2021 10:20 PM
ऐप पर पढ़ें

बिलारी कोतवाली क्षेत्र के गांव रामपुर पट्टी गुर्जर में पशुओं में फैल रही खुरपका, मुंहपका की बीमारी को देखते हुए शिकायत की गई थी। इस पर पशु विभाग के अधिकारियों ने गांव में पहुंचकर पशुओं की जांच की।

गांव में इन दिनों मुंहपका और खुरपका जैसी बीमारी पांव पसार रही है। कई पशु इस बीमारी से ग्रसित हैं। इसको लेकर ब्लॉक के अधिकारी एके पाठक, डॉ. वीरेश यादव, एआई टेक्नीशियन योगेंद्र सिंह, रविंद्र सिंह, मनोज कुमार सिंह आदि टीम के साथ गांव में पहुंचे। वहां घर-घर जाकर पशुओं का उपचार किया। जो पशु वैक्सीन लगने से वंचित रह गए थे, टीम के सदस्यों ने उनका वैक्सीनेशन भी किया। पूरे गांव में जांच के दौरान 20 पशु बीमारी से ग्रसित मिले। इस बीच गांव के कृपाल सिंह यादव, भारत सिंह यादव, ओंकार सिंह, खंदारी सिंह, किशन पाल सिंह, सोनू यादव, सत्यपाल सिंह आदि के घरों पर जाकर पशुओं की जांच की गई। इसके अलावा बीमारी से बचाव के नियम व पशुओं के रखरखाव के बारे में भी जानकारी दी गई।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें