महिलाओं व छात्राओं में खून की कमी जांचने को लगाए जाएंगे एनीमिया के शिविर
जिले के सभी सरकारी और निजी स्कूलों में नौवीं से 12वीं कक्षा में पढ़ने वाली छात्राओं के साथ ही गर्भवती व धात्री महिलाओं में कम खून बनने की दिक्कतों...

जिले के सभी सरकारी और निजी स्कूलों में नौवीं से 12वीं कक्षा में पढ़ने वाली छात्राओं के साथ ही गर्भवती व धात्री महिलाओं में कम खून बनने की दिक्कतों को देखते हुए एनीमिया की जांच कराई जाएगी। योजना के तहत ब्लॉक के परिसरों व स्वास्थ्य उपकेंद्र, कस्तूरबा स्कूलों में तिथि के हिसाब से शिविर लगाए जाएंगे।
इसके जिला कार्यक्रम अधिकारी प्रीति सिंह ने बताया कि एनीमिया मुक्त मुरादाबाद बनाने के लिए मेडिकल टीमें महिलाओं व छात्रों से रक्त के नमूने एकत्र करेंगी। हीमोग्लोबिन के स्तर का पता लगाने के लिए नमूनों को स्वास्थ्य और परिवार कल्याण विभाग द्वारा संचालित प्रयोगशालाओं में ले जाया जाएगा। शिविर सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक लगाया जाएगा। 26 अक्तूबर को पहला कैंप विकास खंड परिसर मुरादाबाद में लगेगा। 27 अक्तूबर को दूसरा कैंप ब्लॉक परिसर कुंदरकी व उप स्वास्थ्य केंद्र अलियाबाद डिलारी और एएनएम सब सेंटर शरीफनगर ठाकुरद्वारा में रहेगा। 30 अक्तूबर को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नवाबपुर मुरादाबाद शहर, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पीपलसाना भगतपुर टांड और कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय मूढ़ापांडे में रहेगा। 31 अक्तूबर को बाल विकास परियोजना कार्यालय बिलारी व सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कांठ में लगाया जाएगा।
