ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश मुरादाबादकोरोना संक्रमण को लेकर एक्सपोर्ट फैक्ट्रियों में अलर्ट

कोरोना संक्रमण को लेकर एक्सपोर्ट फैक्ट्रियों में अलर्ट

शहर की बड़ी और नामचीन एक्सपोर्ट फर्म में काम करने वाले कई कर्मचारियों के कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद हैंडीक्राफ्ट एक्सपोर्टर एसोसिएशन की ओर से सभी सदस्य निर्यातकों को कोविड 19 से बचाव के लिए...

कोरोना संक्रमण को लेकर एक्सपोर्ट फैक्ट्रियों में अलर्ट
हिन्दुस्तान टीम,मुरादाबादMon, 10 Aug 2020 06:45 PM
ऐप पर पढ़ें

शहर की बड़ी और नामचीन एक्सपोर्ट फर्म में काम करने वाले कई कर्मचारियों के कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद हैंडीक्राफ्ट एक्सपोर्टर एसोसिएशन की ओर से सभी सदस्य निर्यातकों को कोविड 19 से बचाव के लिए निर्धारित प्रोटोकॉल का रिमाइंडर भेजा गया है। मुरादाबाद हैंडीक्राफ्ट एक्सपोर्टर एसोसिएशन के अध्यक्ष एवं ईपीसीएच के वाइस चेयरमैन नवेदउर्रहमान ने बताया कि शहर की सभी निर्यात फर्मों में कोविड से बचाव के एहतियाती उपायों को पूरी कड़ाई के साथ अमल में लाने को कहा गया है। एसोसिएशन की ओर से निर्यात फैक्ट्रियों को जारी रिमाइंडर में शहर की कुछ फैक्ट्रियों में कोरोना से बचाव पर विशेष ध्यान देने के बजाय वहां लापरवाही लगातार बढ़ने का भी हवाला दिया गया है। नवेदउर्रहमान ने बताया कि फैक्ट्री संचालकों से लेकर स्टाफ व कारीगरों सभी को मुंह पर लगातार मास्क पहने रखने और कम से कम दो गज की शारीरिक दूरी की व्यवस्था का पालन सुनिश्चित करना होगा। तभी फैक्ट्रियों को कोरोना संक्रमण से बचाए रखना संभव हो सकेगा।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें