मुरादाबाद। वरिष्ठ संवाददाता
फेस्टविल ट्रेन के तौर पर चल रही आला हजरत एक्सप्रेस को विस्तार मिला है। रेलवे ने ट्रेन को मार्च में चलाने के लिए हरी झंडी दे दी है।
बरेली से भुज (04311-12 व 04321-22) के बीच चल रही ट्रेन को 28 फरवरी तक चलाने की मंजूरी मिली थी। रेलवे ने अब ट्रेन को मार्च में चलाएगा। गुरुवार को रेलवे बोर्ड ने इस बाबत ट्रेन को चलाने की तैयारी की है।
-