ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश मुरादाबादमुरादाबाद में डग्गामार और प्राइवेट वाहनों के बाद अब सरकारी गाड़ियां भी होंगी चेक

मुरादाबाद में डग्गामार और प्राइवेट वाहनों के बाद अब सरकारी गाड़ियां भी होंगी चेक

मुरादाबाद में डग्गामार,प्राइवेट वाहनों की चेकिंग के बाद अब शासन के निर्देश पर सोमवार से सरकारी वाहनों की चेकिंग शुरू होगी। इसको लेकर परिवहन विभाग और...

मुरादाबाद में डग्गामार और प्राइवेट वाहनों के बाद अब सरकारी गाड़ियां भी होंगी चेक
हिन्दुस्तान टीम,मुरादाबादSun, 22 May 2022 12:20 PM
ऐप पर पढ़ें

मुरादाबाद में डग्गामार,प्राइवेट वाहनों की चेकिंग के बाद अब शासन के निर्देश पर सोमवार से सरकारी वाहनों की चेकिंग शुरू होगी। इसको लेकर परिवहन विभाग और ट्रैफिक पुलिस संयुक्त अभियान चलाएगी। सरकारी गाड़ियों की चेकिंग में पंजीयन,प्रदूषण समेत तमाम जरूरी कागजातों को देखा जाएगा। अगर कोई गाड़ी तय मानकों से कम मिली तो उनका भी चालान कटेगा। अभियान को लेकर परिवहन विभाग ने सभी विभागों को होने वाली ड्राइव से अवगत कराया दिया है। प्राइवेट,डग्गामार वाहनों को लेकर तो साल भर विभाग अभियान चलाता है लेकिन विधानसभा में सरकारी गाड़ियों को चेक न किए जाने के सवाल पर शासन ने हर जिले में स्कूली वाहन,प्राइवेट,डग्गामार के साथ अब हर विभाग की गाड़ियों को चेक करने के निर्देश दिए गए हैं। शासन के निर्देश पर सोमवार से परिवहन व ट्रैफिक पुलिस की टीम संयुक्त रूप से हर विभाग की गाड़ियों को चेक करेगी। इतना ही नहीं अगर किसी वाहन में कमी मिलेगी तो गाड़ी का चालान भी होगा। संभागीय निरीक्षक (प्राविधिक) हरिओम ने बताया कि शासन के निर्देश पर स्कूली वाहन,प्राइवेट,डग्गामार के साथ ही अब सरकारी गाड़ियों की हकीकत को परखा जाएगा। सरकारी गाड़ियों में प्रदूषण,ओवर स्पीड,सील्ट बेल्ट को लेकर विशेष तरह से चेक किया जाएगा। कमी पर विभाग की गाड़ी का भी चालान किया जाएगा।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें