ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश मुरादाबादअधिवक्ता ने धमकी देने और चेंबर में तोडफोड़ करने का लगाया आरोप

अधिवक्ता ने धमकी देने और चेंबर में तोडफोड़ करने का लगाया आरोप

मुरादाबाद। गलशहीद थाना क्षेत्र के लगड़े की पुलिया निवासी अधिवक्ता अब्दुल अहमद कुरैशी ने कुछ लोगों ने चेंबर में घुसकर तोड़फोड़ करने और धमकी देने का...

अधिवक्ता ने धमकी देने और चेंबर में तोडफोड़ करने का लगाया आरोप
हिन्दुस्तान टीम,मुरादाबादTue, 25 Jan 2022 09:20 PM
ऐप पर पढ़ें

मुरादाबाद। गलशहीद थाना क्षेत्र के लगड़े की पुलिया निवासी अधिवक्ता अब्दुल अहमद कुरैशी ने कुछ लोगों ने चेंबर में घुसकर तोड़फोड़ करने और धमकी देने का आरोप लगाया है। अधिवक्ता अब्दुल अहमद कुरैशी के अनुसार उन्होंने घर में ही अपना चेंबर बना रखा है। आरोप लगाया कि सोमवार रात करीब साढ़े नौ बजे 15-20 लोग जबरन चेंबर में घुस आए। आरोपियों ने गाली गलौज कर चेंबर में तोड़फोड़ की। विरोध करने पर तमंचा तानकर जान से मारने की धमकी दी। अधिवक्ता के अनुसार शोर होने पर आरोपी वहां से भाग निकले। जिसके बाद थाने पर पहुंच कर तहरीर दी। मंगलवार को अधिवक्ता ने पुलिस को एक और तहरीर देकर दो लोगों के नाम भी बताए हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें