ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश मुरादाबादमरीजों की एक्यूप्रेशर चिकित्सा, बांटी डेंगू की दवा

मरीजों की एक्यूप्रेशर चिकित्सा, बांटी डेंगू की दवा

मुरादाबाद, वरिष्ठ संवाददाता। रविवार को बाजारगंज में विशेष एक्यूप्रेशर चिकित्सा एवं डेंगू दवा वितरण शिविर का आयोजन किया...

मरीजों की एक्यूप्रेशर चिकित्सा, बांटी डेंगू की दवा
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,मुरादाबादSun, 22 Oct 2023 10:12 PM
ऐप पर पढ़ें

मुरादाबाद। रविवार को बाजारगंज में विशेष एक्यूप्रेशर चिकित्सा एवं डेंगू दवा वितरण शिविर का आयोजन किया गया। ऑर्गेनम होम्योपैथिक सर्वहार सोसाइटी एवं श्री परिवार दिव्य महायज्ञ समिति ट्रस्ट के संयुक्त तत्वावधान में शिविर में सैकड़ों रोगियों की एक्यूप्रेशर चिकित्सा की गई। बड़ी संख्या में लोगों को डेंगू से बचाव की दवा का वितरण किया गया। मुकेश शर्मा ने दवा वितरण में विशेष सहयोग किया। डॉ. अंशुमान गौड़ ने डेंगू से बचाव व इलाज में होम्योपैथी चिकित्सा पद्धति को कारगर बताया। डॉ. आरके शर्मा ने बताया कि होम्योपैथी चिकित्सा से प्लेटलेट्स काउंट बढ़ाने में काफी मदद मिल रही है। पुष्कर राम, अमन, दीपा, अंजलि, ज्योति, चरण सिंह, रोहित, नेहा, सहनाज, अनवर, रूबी आदि रहे। श्री परिवार दिव्य महासमिति से राजीव अग्रवाल, नरेश सक्सेना, सुरेंद्र गुप्ता, मनीष गुप्ता, विशाल अग्रवाल, विपिन अग्रवाल, अवनीत अग्रवाल, दिनेश और विकास आदि का सहयोग रहा।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें