सड़क किनारे खड़े युवक को बाइक ने मारी टक्कर, इलाज के दौरान मौत
मैनाठेर। मुरादाबाद-संभल रोड पर बस का इंतज़ार कर रहे सड़क किनारे खड़े युवक को एक तेज रफ़्तार बाइक ने टक्कर मार दी। हादसे में युवक गंभीर रूप से घायल हो...

Newswrapहिन्दुस्तान टीम,मुरादाबादMon, 13 Nov 2023 05:30 PM
ऐप पर पढ़ें
मुरादाबाद-संभल रोड पर बस का इंतज़ार कर रहे सड़क किनारे खड़े युवक को एक तेज रफ़्तार बाइक ने टक्कर मार दी। हादसे में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे के समय मौके पर राहगीरों की भीड़ जमा हो गई। घायल युवक को अस्पताल ले जाते समय युवक की मौत हो गई। युवक की मौत से परिवार में कोहराम मच गया।
रविवार को दोहपर को सूरज पुर कल्याण निवासी हरवींर (28) ईशागढ़ के तिहारे पर घर आने के लिए बस का इंतज़ार कर रहा था। तभी एक तेज़ रफ़्तार बाइक ने हरवीर को टक्कर मार दी। हादसे में हरवींर बुरी तरह घायल हो गया। इलाज के दौरान युवक की मौत हो गई।
यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
