ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश मुरादाबादहोटल कारोबारी की पत्नी के खाते से 97 हजार किए पार

होटल कारोबारी की पत्नी के खाते से 97 हजार किए पार

साइबर ठग ने बैंककर्मी पर होटल कारोबारी की पत्नी को कॉल करके बैंक डिटेल पूछी और खाते से 97 हजार रुपये पार कर दिए। शिकायत पर सिविल लाइंस पुलिस ने केस...

होटल कारोबारी की पत्नी के खाते से 97 हजार किए पार
हिन्दुस्तान टीम,मुरादाबादFri, 09 Oct 2020 07:51 PM
ऐप पर पढ़ें

साइबर ठग ने बैंककर्मी पर होटल कारोबारी की पत्नी को कॉल करके बैंक डिटेल पूछी और खाते से 97 हजार रुपये पार कर दिए। शिकायत पर सिविल लाइंस पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

थाना सिविल लाइंस के आवास विकास कालोनी निवासी हिमांशु अरोड़ा होटल चलाते हैं। उनका कपड़ों का भी व्यापार है। हिमांशु की पत्नी प्रवीन का बैंक खाता एक्सिस बैंक में है। प्रवीन के अनुसार तीस सितंबर को उनके मोबाइल पर एक लड़की की कॉल आई। कॉल करने वाली ने खुद को बैंक कर्मचारी बताया और कहा कि आपका क्रेडिट कार्ड एक्सपायर हो रहा है। लड़की के झांसे में आकर होटल कोरोबारी की पत्नी ने अपने कार्ड का नंबर बताने के साथ ही से ओटीपी नंबर भी बता दिया। थोड़ी ही देर में उनके मोबाइल पर 97 हजार 17 रुपये कटने का मैसेज आया। ठगी का पता चलने पर उन्होंने परिजनों को जानकारी थी और पुलिस में तहरीर दी। एसएचओ नवल मारवाह ने बताया कि मोबाइल नंबर पर अज्ञात आरोपी पर केस दर्ज किया गया है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें