ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश मुरादाबादहिंदी के डर से बिलारी में 513 ने छोड़ी हाईस्कूल व इंटर की परीक्षा

हिंदी के डर से बिलारी में 513 ने छोड़ी हाईस्कूल व इंटर की परीक्षा

हिबोर्ड परीक्षा के पहले दिन हिंदी के डर से 513 परीक्षार्थी बोर्ड परीक्षा में अनुपस्थित रहे। जिसमें हाई स्कूल में 298 छात्रों ने परीक्षा छोड़ी। जबकि इंटर में 215 परीक्षार्थी अनुपस्थित...

हिंदी के डर से बिलारी में 513 ने छोड़ी हाईस्कूल व इंटर की परीक्षा
हिन्दुस्तान टीम,मुरादाबादTue, 18 Feb 2020 06:34 PM
ऐप पर पढ़ें

बोर्ड परीक्षा के पहले दिन हिंदी के डर से 513 परीक्षार्थी बोर्ड परीक्षा में अनुपस्थित रहे। जिसमें हाई स्कूल में 298 छात्रों ने परीक्षा छोड़ी। जबकि इंटर में 215 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। शांतिपूर्ण तरीके से परीक्षा संपन्न हुई।मंगलवार को बोर्ड परीक्षा का पहला दिन था। बिलारी में आठ केंद्रों पर बोर्ड परीक्षा हुई, जिसमें पहले दिन ही 513 परीक्षार्थी बोर्ड परीक्षा के दौरान हाईस्कूल और इंटर हिन्दी की परीक्षा में अनुपस्थित रहे। हाई स्कूल में 3681 में 298। इंटर में 2967 में 215 ने परीक्षा छोड़ी। मंगलवार को बोर्ड परीक्षा के दौरान रामरतन इंटर कॉलेज में हाईस्कूल 397 में 48, इंटर में 479 में 44, बीएचपी मेमोरियल इंटर कॉलेज में हाई स्कूल में 564 में 58, इंटर में 568 में 63, ताराचंद इंटर कॉलेज में हाई स्कूल में 484 में 25, इंटर में 341 में 39, शंकर सहाय हरसहाय कन्या इंटर कॉलेज में हाई स्कूल में 498 में 19, इंटर में 488 में 30, आरपी विद्या मंदिर इंटर कॉलेज स्योड़ारा हाई स्कूल में 283 में 13, इंटर में 474 में 5, डॉ देवेंद्र पाल इंटर कॉलेज में हाई स्कूल में 604 में 82, इंटर में 401 में 18, राजकीय इंटर कॉलेज नगलिया जट हाई स्कूल में 413 में 30, इंटर 198 में 10, जनता इंटर कॉलेज सहसपुर हाई स्कूल में 429 मे 23 व इंटर में 218 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी। सचल दल ने भी बोर्ड परीक्षा का निरीक्षण किया।फोटो सहित

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें