ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश मुरादाबादभोजपुर में बाइकों की टक्कर में दो की मौत, तीन घायल

भोजपुर में बाइकों की टक्कर में दो की मौत, तीन घायल

मुरादाबाद-रामनगर हाईवे पर शुक्रवार गुलरिया मुराद के पास दो बाइकों की भीषण टक्कर हो गई। हादसे में दोनों बाइक के चालकों की मौत हो गई। जबकि, महिला समेत तीन लोग गंभीर घायल हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने...

मुरादाबाद-रामनगर हाईवे पर शुक्रवार गुलरिया मुराद के पास दो बाइकों की भीषण टक्कर हो गई। हादसे में दोनों बाइक के चालकों की मौत हो गई। जबकि, महिला समेत तीन लोग गंभीर घायल हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने...
1/ 2मुरादाबाद-रामनगर हाईवे पर शुक्रवार गुलरिया मुराद के पास दो बाइकों की भीषण टक्कर हो गई। हादसे में दोनों बाइक के चालकों की मौत हो गई। जबकि, महिला समेत तीन लोग गंभीर घायल हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने...
मुरादाबाद-रामनगर हाईवे पर शुक्रवार गुलरिया मुराद के पास दो बाइकों की भीषण टक्कर हो गई। हादसे में दोनों बाइक के चालकों की मौत हो गई। जबकि, महिला समेत तीन लोग गंभीर घायल हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने...
2/ 2मुरादाबाद-रामनगर हाईवे पर शुक्रवार गुलरिया मुराद के पास दो बाइकों की भीषण टक्कर हो गई। हादसे में दोनों बाइक के चालकों की मौत हो गई। जबकि, महिला समेत तीन लोग गंभीर घायल हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने...
हिन्दुस्तान टीम,मुरादाबादSat, 22 Sep 2018 08:00 PM
ऐप पर पढ़ें

मुरादाबाद-रामनगर हाईवे पर शुक्रवार गुलरिया मुराद के पास दो बाइकों की भीषण टक्कर हो गई। हादसे में दोनों बाइक के चालकों की मौत हो गई। जबकि, महिला समेत तीन लोग गंभीर घायल हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया है।

डिलारी के गांव जलालपुर का गुलशेर (25) शुक्रवार देर रात पत्नी नाजरीन व भांजी शाहिबा के साथ भगतपुर के जाहिदपुर स्थित ससुराल जा रहा था। रास्ते में जब वह डिलारी दोराहे से गुलरिया मुराद के पास पहुंचा तभी सामने से आ रही दूसरे बाइक से उसकी आमने-सामने की टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जबर्दस्त थी कि दोनों बाईके चकनाचूर हो गई। हादसे में गुलशेर, नाजरीन व साहिबा तथा दूसरे बाइक पर सवार रिंकू यादव (18) व ओमप्रकाश गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को सीएचसी भोजपुर ले जाया गया। जहां से सभी को मुरादाबाद रेफर कर दिया। मुरादाबाद के निजी अस्पताल में रात में ही गुलशेर की मौत हो गई। इधर जिला अस्पताल में भर्ती कराए गए रिंकू यादव निवासी महेशपुरा काशीपुर की मौत हो गई। दोनों मृतकों के घर वालों ने एक-दूसरे के खिलाफ लापरवाही से बाइक चलाकर दुर्घटना करने का मुकदमा दर्ज कराया गया है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज करके मामले की जांच शुरू कर दी है। घायलों का मुरादाबाद के निजी अस्पताल में उपचार चल रहा है। पुलिस ने हादसे में क्षतिग्रस्त हुई दोनों बाइकों को कब्जे में ले लिया है।

एक साल पहले हुई थी गुलशेर की शादी

हादसे में जान गंवाने वाले जलालपुर के गुलशेर की शादी एक साल पहले ही नाजरीन से हुई थी। गुलशेर के मौत की खबर मिलने के बाद पत्नी नाजरीन गश खाकर गिर गई। उसकी मौत से पिता अली शेर, भाई मशेर, नाजिम, असलम, पत्नी नाजरीन आदि का रो-रोकर बुरा हाल है। गुलशेर के परिजन शुक्रवार देर रात से ही पोस्टमार्टम कराने से इनकार कर रहे थे। लेकिन, शनिवार की सुबह 9 बजे रिश्तेदारों के आने के बाद परिजन रिपोर्ट दर्ज कराके पोस्टमार्टम शव का पोस्टमार्टम करवाए। थाने पर बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।

काशीपुर में फलों का ठेला लगाता था रिंकू

हादसे में जान गंवाने वाले दूसरा बाइक सवार रिंकू यादव काशीपुर के महेशपुरा की नई सब्जीमंडी में रहता था। वह वहीं पर फलों का ठेला लगाता था। रिंकू के पिता जयप्रकाश सब्जी मंडी में ही भोजन का ठेला लगाते हैं। रिंकू तीन भाई-बहनों में सबसे छोटा था। उसकी बड़ी बहन तृष्णा व एक बड़ा भाई दीपक हैं। मोर्चरी पर पहुंचे रिंकू के परिजनों ने बताया कि वह पड़ोस में ही रहने वाले ओम प्रकाश के साथ उसकी सास को देखने के लिए मुरादाबाद आया था, जो टीएमयू में भर्ती है। यहां से दोनों शुक्रवार की देर रात घर लौट रहे थे उसी समय हादसे का शिकार हो गए।

इमरजेंसी में था ओमप्रकाश, परिजन बोले गायब कर दिया शव

हादसे में घायल ओमप्रकाश को लेकर परिजनों में भ्रम की स्थिति रही। दरअसल हादसे के बाद पहचान न होने पर ओमप्रकाश (50) को अज्ञात घायल के रूप में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उधर परिजनों को लगा कि उसकी मौत हो गई है। रोते-बिलखते परिजन शुक्रवार सुबह जब जिला अस्पताल के मोर्चरी पर पहुंचे तो वहां हंगामा शुरू कर दिए। परिजनों ने आरोप लगाया कि मोर्चरी से ओमप्रकाश के शव को गायब कर दिया। कुछ देर तक चले हंगामे के बाद परिजन जब जिला अस्पताल पहुंचे तो ओमप्रकाश इमरजेंसी वार्ड में भर्ती मिला। बेटी रिंकी ने उसकी पहचान की और राहत की सांस ली। बाद में हालत गंभीर देखते हुए परिजन ओमप्रकाश को रेफर कराके ले गए।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें