ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश मुरादाबादघोसीपुरा में बिजली टीम पर पथराव, मारपीट

घोसीपुरा में बिजली टीम पर पथराव, मारपीट

नागफनी थाना क्षेत्र में बुधवार को संवेदनशील इलाके नवाबपुरा और घोसीपुरा में चेकिंग टीम का घेराव कर कुछ लोगों ने मारपीट कर दी,जब वहां मौजूद पुलिस ने रोकने का प्रयास किया तो शरारती लोगों ने पथराव शुरू...

नागफनी थाना क्षेत्र में बुधवार को संवेदनशील इलाके नवाबपुरा और घोसीपुरा में चेकिंग टीम का घेराव कर कुछ लोगों ने मारपीट कर दी,जब वहां मौजूद पुलिस ने रोकने का प्रयास किया तो शरारती लोगों ने पथराव शुरू...
1/ 2नागफनी थाना क्षेत्र में बुधवार को संवेदनशील इलाके नवाबपुरा और घोसीपुरा में चेकिंग टीम का घेराव कर कुछ लोगों ने मारपीट कर दी,जब वहां मौजूद पुलिस ने रोकने का प्रयास किया तो शरारती लोगों ने पथराव शुरू...
नागफनी थाना क्षेत्र में बुधवार को संवेदनशील इलाके नवाबपुरा और घोसीपुरा में चेकिंग टीम का घेराव कर कुछ लोगों ने मारपीट कर दी,जब वहां मौजूद पुलिस ने रोकने का प्रयास किया तो शरारती लोगों ने पथराव शुरू...
2/ 2नागफनी थाना क्षेत्र में बुधवार को संवेदनशील इलाके नवाबपुरा और घोसीपुरा में चेकिंग टीम का घेराव कर कुछ लोगों ने मारपीट कर दी,जब वहां मौजूद पुलिस ने रोकने का प्रयास किया तो शरारती लोगों ने पथराव शुरू...
हिन्दुस्तान टीम,मुरादाबादWed, 26 Sep 2018 06:36 PM
ऐप पर पढ़ें

नागफनी थाना क्षेत्र में बुधवार को संवेदनशील इलाके नवाबपुरा और घोसीपुरा में चेकिंग टीम का घेराव कर कुछ लोगों ने मारपीट कर दी,जब वहां मौजूद पुलिस ने रोकने का प्रयास किया तो शरारती लोगों ने पथराव शुरू कर दिया। इससे वहां अफरातफरी मच गई। पथराव में जेई संग पांच लोग चोटिल हो गए। पथराव में एसई नगर बाल-बाल बचे। इधर दोपहर बाद बिजली विभाग की ओर से सात नामजद लोगों के साथ कई अज्ञात पर मुकदमा दर्ज कराया गया है।

बुधवार को मुख्य सचिव ऊर्जा के निर्देश पर नवाबपुरा, घोसीपुरा क्षेत्र में एसई नगर दीपक कुमार सिंह अधीनस्थ अफसरों, मुरादाबाद-अमरोहा की विजिलेंस टीम और फोर्स के साथ चेकिंग करने पहुंचे। अभी कुछ बकाएदारों के मीटर उखाड़े ही थे कि कुछ लोग इसके विरोध में आ गए और बिजली टीम से मारपीट शुरू कर दी। इस बीच कुछ लोगों ने बिजली टीम पर पथराव शुरू कर दिया। इससे क्षेत्र में अफरातफरी मच गई। मामले में जेई समेत पांच लोगों को मामूली चोट आई हैं। इस अभियान में एसई बाल-बाल बच गए, गनर ने किसी तरह उनको बचाकर निकाला। विरोध के चलते बिजली टीम ने अभियान बंद कर दिया । घटना को लेकर बिजली विभाग की ओर से सात नामजद और कई अज्ञात के खिलाफ मुकदमा थाना नागफनी में दर्ज कराया है।अभियान को लेकर एक्सईएन विकास सिंघल ने कहा कि ऐसी घटनाओं से टीम रुकने वाली नहीं है,चेकिंग अभियान जारी रहेगा। बकाएदारों के कनेक्शन काटने को अभियान चला पचास हजार से ऊपर के बकाएदारों के खिलाफ पावर कारपोरेशन निदेशक के निर्देश पर 28 तक मास रेड के निर्देश दिए गए हैं। बुधवार को बिजली टीम ने अभियान चलाया, लेकिन कुछ लोगों की वजह से व्यवधान पड़ गया।

पुलिस बल की कमी से अभियान हो गया फेल

बुधवार को घोसीपुरा और नवाबपुरा में चला चेकिंग अभियान पर्याप्त पुलिस बल न मिलने से फेल हो गया। इसी वजह से वहां जुटे लोग पथराव और हाथापाई करने का साहस जुटा पाए। पुलिस अफसरों ने बिजली अफसरों को विश्वास दिलाया कि आगे अभियान में भरपूर फोर्स दी जाएगी।

माहौल बिगाड़ने में विभाग से हटे लोगों पर शक

चेकिंग अभियान में व्यवधान की आशंका विभाग से हटे लोगों पर जताई गई है। आशंका जताई गई है कि उनके उकसाने से ऐसा हुआ। इस बिंदु को लेकर भी गुपचुप तरीके से जांच शुरू की गई है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें