ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश मुरादाबादरावण के अट्टहास संग याद आएंगे मुरादाबाद के 'लंकेश'

रावण के अट्टहास संग याद आएंगे मुरादाबाद के 'लंकेश'

मुरादाबाद। मुरादाबाद के 'लंकेश' नाम से देश भर में विख्यात राधेश्याम शर्मा...

रावण के अट्टहास संग याद आएंगे मुरादाबाद के 'लंकेश'
हिन्दुस्तान टीम,मुरादाबादSun, 15 Nov 2020 12:40 PM
ऐप पर पढ़ें

मुरादाबाद।

मुरादाबाद के 'लंकेश' नाम से देश भर में विख्यात राधेश्याम शर्मा अब केवल रावण के अट्टहास में याद आएंगे। रेलवे से रिटायर राधेश्याम शर्मा का 13 नवंबर को निधन हो गया। लंबे समय से बीमार चल रहे 80 वर्ष से अधिक आयु के राधेश्याम शर्मा ने अपने घर पर आखिरी सांस ली। रामलीला के मंच पर लंकेश की भूमिका लगातार 40 वर्षों से अधिक निभाकर रिकॉर्ड दर्ज कराने वाले राधेश्याम शर्मा को अब तक रावण के सभी संवाद कंठस्थ थे। गंभीर बीमारी और लकवा ग्रस्त हो जाने के बावजूद भी उनकी संवाद अदायगी के लोग कायल थे। राजधानी दिल्ली के मानस मंच पर मुरादाबाद के लंकेश को कई बार सम्मानित किया गया।

राधेश्याम शर्मा के निधन पर स्थानीय रामलीला समिति व मानस मंच से जुड़े कलाकारों ने श्रद्धांजलि व्यक्त की। पारिवारिक मित्र व रंगकर्मी संजीव आकांक्षी ने कहा कि राधेश्याम शर्मा सरीखे वरिष्ठ कलाकार का जाना एक युग का अंत है। राधेश्याम शर्मा की वॉइस थ्रो इतनी अधिक थी कि वे बिना माइक के भी पूरी कुशलता के साथ लंकेश के सभी संवाद मंच पर बोला करते थे। दर्शक दीर्घा में बैठे आखिरी पंक्ति तक लोगों को उनके संवाद अपनी और आकर्षित करते थे। डॉ पंकज दर्पण अग्रवाल, डॉ राकेश जयसवाल, लीलाधर, डॉ प्रदीप शर्मा आदि ने राधेश्याम शर्मा के निधन पर शोक व्यक्त किया।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें