ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश मुरादाबादएएनएम पद पर 32 को मिली नियुक्ति, संभालेंगी नए अस्पताल

एएनएम पद पर 32 को मिली नियुक्ति, संभालेंगी नए अस्पताल

राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत संविदा पर एएनएम भर्ती के पहले चरण की प्रक्रिया पूरी हो गई। जिले में 32 नई एएनएम को नियुक्ति मिल गई। चयन सूची...

एएनएम पद पर 32 को मिली नियुक्ति, संभालेंगी नए अस्पताल
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,मुरादाबादMon, 13 Dec 2021 06:21 PM
ऐप पर पढ़ें

राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत संविदा पर एएनएम भर्ती के पहले चरण की प्रक्रिया पूरी हो गई। जिले में 32 नई एएनएम को नियुक्ति मिल गई। चयन सूची जारी होने के बाद उनकी नियुक्ति की प्रक्रिया शुरू कर दी गई। सभी नई एएनएम को जिले में खुलने जा रहे नए उप स्वास्थ्य केंद्रों में तैनाती दी जाएगी। इन उप स्वास्थ्य केंद्रों की कमान यह एएनएम संभालेंगी।

प्रदेश स्तर पर एएनएम भर्ती की प्रक्रिया पूरी होने के बाद मुरादाबाद जिले को 32 नई एएनएम मिल गई। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के डिस्ट्रिक्ट प्रोग्राम मैनेजर रघुवीर सिंह ने बताया कि मुरादाबाद में चयनित हुई एएनएम की सूची जारी होने के बाद चयनित की गई सभी एएनएम को विधिवत नियुक्ति देने के लिए उनके दस्तावेजों के सत्यापन की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर मिलिंद चंद्र गर्ग ने बताया कि एएनएम पद पर चयनित की गई इन सभी अभ्यर्थियों की नियुक्ति की प्रक्रिया पूर्ण होते ही उनकी तैनाती शुरू हो गई है। इस प्रक्रिया में अधिकतम तीन दिन लग सकते हैं। इन सभी एएनएम को जिले में खुलने जा रहे नए उप स्वास्थ्य केंद्रों पर तैनाती दी जाएगी।

शासन स्तर से मुरादाबाद जिले में 54 नए उप स्वास्थ्य केंद्र खोलने की प्रक्रिया शुरू की गई है। इन सभी उप स्वास्थ्य केंद्रों को खोलने के लिए भवन किराए पर लिए गए हैं साथ ही स्थाई भवन बनाने के लिए जमीन की व्यवस्था करने से जुड़ी कार्यवाही भी आरंभ कर दी गई है। उधर एनएचएम के डीपीएम रघुवीर सिंह ने बताया कि अगले चरण में और एएनएम की नियुक्ति प्रक्रिया भी शुरू हो गई है। अभ्यर्थियों की लिखित परीक्षा संपन्न हो गई है। चयन की प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद अंतिम रूप से चयनित अभ्यर्थियों यह लिस्ट जारी की जाएगी।

विधानसभा चुनाव 2023 के सारे अपड्टेस LIVE यहां पढ़े