टीएमयू ऑप्टोमेट्री के 31 छात्रों का हुआ चयन
Moradabad News - टीएमयू के कॉलेज ऑफ पैरामेडिकल साइंसेज के 31 अंतिम वर्ष के ऑप्टोमेट्री छात्रों का चयन लेंसकार्ट में हुआ है। ये छात्र विभिन्न राज्यों में बतौर ऑप्टोमेट्रिस्ट काम करेंगे। चयन प्रक्रिया में छात्रों के...

टीएमयू में कैंपस ड्राइव के तहत कॉलेज ऑफ पैरामेडिकल साइंसेज के ऑप्टोमेट्री विभाग के 31 छात्रों का चयन लेंसकार्ट में हुआ है। ये सभी छात्र ऑप्टोमेट्री अंतिम वर्ष के हैं। लेंसकार्ट में ये छात्र बतौर ऑप्टोमेट्रिस्ट अपनी सेवाएं देंगे। इन स्टुडेंट्स को लेंसकार्ट के विभिन्न सेंटर्स दिल्ली, गुजरात, यूपी, कर्नाटक, एमपी, राजस्थान, हरियाणा, हिमाचल, पंजाब आदि में जॉब करने का मौका मिलेगा। इस चयन प्रक्रिया में सबसे पहले लेंसकार्ट के विशेषज्ञ कुलदीप नेगी और उनकी टीम ने इंटरव्यू के जरिए छात्रों के शैक्षिक, तकनीकी और सामान्य ज्ञान को परखा। कॉलेज ऑफ पैरामेडिकल साइंसेज़ के प्रिंसिपल प्रो. नवनीत कुमार ने चयनित छात्रों को बधाई दी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




