ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश मुरादाबाददुबई में नौकरी लगवाने के नाम पर दो युवकों से 3.5 लाख की ठगी

दुबई में नौकरी लगवाने के नाम पर दो युवकों से 3.5 लाख की ठगी

दुबई में नौकरी लगवाने के नाम पर मूंढापांडे थाना क्षेत्र में दो युवकों से 3.5 लाख रुपये की ठगी हो गई। पीड़ितों ने एसएसपी से शिकायत की है। एसएसपी ने...

दुबई में नौकरी लगवाने के नाम पर दो युवकों से 3.5 लाख की ठगी
हिन्दुस्तान टीम,मुरादाबादSat, 27 Mar 2021 07:31 PM
ऐप पर पढ़ें

दुबई में नौकरी लगवाने के नाम पर मूंढापांडे थाना क्षेत्र में दो युवकों से 3.5 लाख रुपये की ठगी हो गई। पीड़ितों ने एसएसपी से शिकायत की है। एसएसपी ने जांच के आदेश दिए हैं।

मूंढापांडे थाना क्षेत्र के गांव नियामतपुर इकरोटिया निवासी सुल्तान और दौलारी निवासी फरईन एसएसपी के समक्ष पेश हुए। दोनों ने बताया कि चार माह पूर्व एक व्यक्ति के माध्यम से उनका संपर्क आसिफ से हुआ था। आसिफ ने दुबई समेत अन्य खाड़ी देशों में नौकरी लगाने का भरोसा दिया और उसके लिए चार लाख रुपये मांगे। साढ़े तीन ताख में भेजने को तैयार हुआ। रकम लेने के बाद आरोपी ने पहले सुल्तान और फिर फरईन को दुबाई भेजा। दोनों वहां 15 दिन तक रहे लेकिन कोई काम नहीं मिला। परेशान होकर दोनों वापस आ गए। आरोप लगाया कि यहां आने पर आरोपी से रकम वापस मांगी तो वह अपने ससुर के साथ मिलकर जान से मारने की धमकी देने लगा। मामले में एसएसपी ने मूंढापांडे पुलिस को जांच कर कार्रवाई करने के आदेश दिए हैं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें