ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश मुरादाबादबरसात से पहले साफ होंगे 26 भूमिगत नाले

बरसात से पहले साफ होंगे 26 भूमिगत नाले

बरसात में जल भराव से निजात के लिए भूमिगत नाले साफ की तैयारी शुरू हो गई है। सोमवार को नगर निगम ने महानगर के 26 नालों को साफ कराने के लिए टेंडर जारी किया है। निगम का दावा है कि शहर के खुले 230 नालों की...

बरसात से पहले साफ होंगे 26 भूमिगत नाले
हिन्दुस्तान टीम,मुरादाबादMon, 01 Jun 2020 07:20 PM
ऐप पर पढ़ें

बरसात में जल भराव से निजात के लिए भूमिगत नाले साफ की तैयारी शुरू हो गई है। सोमवार को नगर निगम ने महानगर के 26 नालों को साफ कराने के लिए टेंडर जारी किया है। निगम का दावा है कि शहर के खुले 230 नालों की सफाई लॉक डाउन के समय से ही हो रही है। करीब 70 प्रतिशत नालों से सिल्ट निकाली जा चुकी है।

महानगर में 26 भूमिगत नाले हैं। निगम ने नाला सफाई के लिए टेंडर जारी कर दिया है। निगम का दावा है कि बरसात से पहले सभी नालों को साफ करा लिया जाएगा। खुले नालों की भी सफाई हो रही है। सहायक नगर आयुक्त दीप शिखा पांडेय का कहना है कि खुले नालों को जेसीबी और कर्मचारियों से कराई गई है। कर्मचारियों से 154 और 27 नालें जेसीबी से हुए हैं। नगरआयुक्त संजय चौहान ने बताया कि खुले नालों की सफाई का काम 10 जून तक पूरा हो जाएगा। अब भूमिगत नालों की सफाई प्राथमिकता में है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें