प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना के अंतर्गत मुरादाबाद विकास प्राधिकरण की ओर से निर्मित मकानों का आवंटन हो जाने के बाद भी इसकी चाबी नहीं मिलनी की मायूसी यह साल दूर कर देगा। मुरादाबाद विकास प्राधिकरण की वीसी यशु रुस्तगी ने बताया कि इस साल पूर्व में आवंटित हो चुके सभी आवासों का पजेशन आवंटियों को मिल जाएगा।
अप्रैल में पजेशन देने का सिलसिला शुरू कर दिया जाएगा। प्राधिकरण की ओर से 1744 लोगों को प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत निर्मित फ्लैटों का आवंटन किया जा चुका है। अधीक्षण अभियंता मनोज कुमार मिश्रा ने बताया कि आवासों में बिजली और पानी कनेक्शन से संबंधित कार्य नहीं बिजली और जलकल विभाग की तरफ से नहीं किए जाने की वजह से इनका पजेशन नहीं दिया जा सका था। अब प्राधिकरण ने इन कार्यों को स्वयं के स्तर से पूर्ण करने के लिए टेंडरिंग की प्रक्रिया शुरू कर दी है।