ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश मुरादाबादमुरादाबाद में दिल्ली-लखनऊ हाइवे पर 100 मीटर सड़क धंसी, यातायात ठप लगा जाम-वीडियो देखें

मुरादाबाद में दिल्ली-लखनऊ हाइवे पर 100 मीटर सड़क धंसी, यातायात ठप लगा जाम-वीडियो देखें

लगातार पांच घंटे की बारिश से मुरादाबाद से गुजर रहे लखनऊ-दिल्ली हाईवे के सड़क की पोल खुल गई। नगर में गांधी नगर के पास करीब सौ मीटर हाइवे की सड़क धंस गई। जिससे सड़क पर गुजरती एक कार व ट्रैक्टर ट्राली...

मुरादाबाद में दिल्ली-लखनऊ हाइवे पर 100 मीटर सड़क धंसी, यातायात ठप लगा जाम-वीडियो देखें
हिन्दुस्तान टीम,मुरादाबादTue, 11 Jul 2017 12:58 PM
ऐप पर पढ़ें

लगातार पांच घंटे की बारिश से मुरादाबाद से गुजर रहे लखनऊ-दिल्ली हाईवे के सड़क की पोल खुल गई। नगर में गांधी नगर के पास करीब सौ मीटर हाइवे की सड़क धंस गई। जिससे सड़क पर गुजरती एक कार व ट्रैक्टर ट्राली धंसी सड़क में फंस गई। हाईवे पर सड़क के धंसने स्थानीय प्रशासन व पुलिस ने यातायात को दोनों ओर से बंद कर दिया जिससे हाईवे पर जाम की स्थिती बन गई है। रात ढाई बजे से हो रही लगातार बारिश के कारण एक ओर जहां शहर के अनेक इलाके जलमग्न हो गए वहीं लखनऊ-दिल्ली हाईवे पर गांधी नगर के पास सड़क धंसने लगी। सुबह नौ बजे यहां सड़क का करीब 40 मीटर का टुकड़ा अचानक धंस गया। जिससे वहां से गुजरती एक कार धंसी सड़क पर फंस गई। अचानक हाईवे की सड़क धंसने से यातायात थम गया वहीं प्रशासन में भी हड़कंप मच गया। आनन-फानन में बीच सड़क पर धंसी कार को निकाला गया व सड़क के एक ओर से धीरे-धीरे यातायात गुजारा जाने लगा। इसके बाद दोपहर 11 बजे इसी मार्ग पर एक बार फिर से सड़क धंसने लगी और एक ट्रैक्टर ट्राली इसमें फंस गई। इस समय मौके पर करीब 100 मीटर से अधिक सड़क धंसी हुई है और यातायात लगभग ठप बना हुआ है। प्रशासन जेसीबी की मदद से सड़क की खुदाई कराने में जुटा हुआ है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें