Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़मुरादाबादPeople same community clashed while offering namaz Moradabad belts were used inside mosque video went viral

नमाज पढ़ने के दौरान भिड़ गए एक ही समुदाय के लोग, मस्जिद के अंदर ही चलीं बेल्टें, वीडियो वायरल

  • यूपी के मुरादाबाद जिले का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो मस्जिद के अंदर का है। नमाज पढ़ने के दौरान हैं एक ही समुदाय के दो पक्षों को लेकर कहासुनी हो गई। इसके बाद मारपीट होने लगी। दोनों पक्षों से एक-दूसरे पर बेल्टें और लाठी-डंडे भी चलने लगे।

Dinesh Rathour लाइव हिन्दुस्तान, पाकबड़ा/मुरादाबादWed, 4 Sep 2024 10:06 AM
share Share

सोशल मीडिया पर यूपी पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में एक ही समुदाय के दो पक्षों के लिए आपस में मारपीट करते नजर आ रहे हैं। वीडियो में दोनों पक्षों से लोग एक-दूसरे पर बेल्ट और लाठी-डंडे भी बरसाते नजर आ रहे हैं। वायरल वीडियो मस्जिद के अंदर का बताया जा रहा है। पूरा मामला यूपी के मुरादाबाद जिले के पाकबड़ा थाना क्षेत्र का है। 30 अगस्त एक समुदाय के दो पक्ष मस्जिद के अंदर जुमे की नमाज पढ़ने के लिए पहुंचे थे। इसी दौरान दोनों पक्षों में कहासुनी होने लगी। देखते ही देखते नमाजियों के दो गुटों में मारपीट हो गई। दोनों पक्षों ने लातघूंसे और बेल्टों के साथ लाठी-डंडे भी चलाए। वहां से निकलने के बाद घर पहुंचकर भी दोनों पक्षों में मारपीट-पथराव हुआ। मस्जिद में मारपीट के दौरान किसी ने इसकी वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। मामले में एक पक्ष की तहरीर पर पुलिस ने 9 आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है।

थाना पाकबड़ा के गांव उमरी सब्जीपुर निवासी बबलू और भूरा के बीच पांच दिन पहले आपसी हंसी मजाक को लेकर विवाद और मारपीट हो गई थी। उस समय वहां मौजूद लोगों ने दोनों के बीच सुलह करा दी थी। बताया गया कि शुक्रवार 30 अगस्त को दोपहर एक बजे दोनों पक्ष के लोग जुमे की नमाज पढ़ने के लिए गांव स्थित मस्जिद में गए थे। वहां दोनों पक्षों में एक बार फिर कहासुनी हो गई। देखते ही देखते दोनों पक्षों में लाठी-डंडा और बेल्टें चलने लगीं। वहां मौजूद कुछ लोगों ने मारपीट की वीडियो बना ली। मस्जिद से निकलने के बाद दोनों पक्षों ने घरों की छत से एक दूसरे पर पत्थर बरसाए। जिससे वहां भगदड़ मच गई। मारपीट में दाउद, सबाबुल और तौफीक घायल हो गए।

बाद में घायल दाउद, सबाबुल और तौफीक को अस्पताल भिजवाया। वीडियो वायरल हो गई। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। इस मामले में पुलिस ने पीड़ित पक्ष की तहरीर पर रिजवान, दाउद, चांद, अमन, बबलू, सलमान, फाजिल, शादी और फैसल समेत 9 लोगों के खिलाफ एफटाईआर जर्द की है। इस संबंध में एसपी सिटी कुमार रणविजय सिंह ने बताया कि धर्मस्थल पर एक ही समुदाय के दो पक्षों में मारपीट हुई थी। पीड़ित पक्ष की तहरीर पर पाकबड़ा थाने में 9 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है। विवेचना कर अन्य वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें