Young Achiever from Veer Bhoomi Passes CA Exam Brings Pride to District महोबा में योग्या दीक्षित ने सीए बन परिजनों का बढ़ाया मान, Mohoba Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMohoba NewsYoung Achiever from Veer Bhoomi Passes CA Exam Brings Pride to District

महोबा में योग्या दीक्षित ने सीए बन परिजनों का बढ़ाया मान

Mohoba News - वीर भूमि की मेधावी छात्रा योग्या दीक्षित ने सीए की परीक्षा उत्तीर्ण कर जिले का नाम रोशन किया है। उसने बिना कोचिंग के सफलता प्राप्त की है। योग्या ने संत जोसेफ स्कूल और ज्ञान गंगा इंटरनेशनल स्कूल से...

Newswrap हिन्दुस्तान, महोबाSun, 29 Dec 2024 10:53 PM
share Share
Follow Us on
महोबा में योग्या दीक्षित ने सीए बन परिजनों का बढ़ाया मान

वीर भूमि के होनहार सफलता हासिल कर जिले का नाम रोशन कर रहे है। मेधावी छात्रा ने सीए की परीक्षा उत्तीर्ण कर नाम रोशन किया है। नगर के व्यापारी अजय दीक्षित और शिक्षिका कंचन दीक्षित की पुत्री योग्या दीक्षित ने इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टेड एकाउंट्स ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित सीए फाइलन की परीक्षा उत्तीर्ण की है। छात्रा ने हाई स्कूल तक की परीक्षा संत जोसेफ अंग्रेजी माध्यम से की थी। इंटरमीडिएट तक की शिक्षा ज्ञान गंगा इंटरनेशनल स्कूल से हासिल की थी। इसके बाद बनारस हिंदू विश्वविद्यालय से बीकॉम किया और बिना कोचिंग के परीक्षा उत्तीर्ण की। योग्या परिवार में पहली सीए बनी है। परिजनों के साथ लोग बधाईयां देने के लिए घर पहुंच रहे है। योग्या ने सफलता का श्रेय परिजनों के सहयोग को दिया कहा कि सफलता के लिए रात दिन मेहनत की बिना कोचिंग के ही सफलता हासिल की।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।