महोबा में योग्या दीक्षित ने सीए बन परिजनों का बढ़ाया मान
Mohoba News - वीर भूमि की मेधावी छात्रा योग्या दीक्षित ने सीए की परीक्षा उत्तीर्ण कर जिले का नाम रोशन किया है। उसने बिना कोचिंग के सफलता प्राप्त की है। योग्या ने संत जोसेफ स्कूल और ज्ञान गंगा इंटरनेशनल स्कूल से...

वीर भूमि के होनहार सफलता हासिल कर जिले का नाम रोशन कर रहे है। मेधावी छात्रा ने सीए की परीक्षा उत्तीर्ण कर नाम रोशन किया है। नगर के व्यापारी अजय दीक्षित और शिक्षिका कंचन दीक्षित की पुत्री योग्या दीक्षित ने इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टेड एकाउंट्स ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित सीए फाइलन की परीक्षा उत्तीर्ण की है। छात्रा ने हाई स्कूल तक की परीक्षा संत जोसेफ अंग्रेजी माध्यम से की थी। इंटरमीडिएट तक की शिक्षा ज्ञान गंगा इंटरनेशनल स्कूल से हासिल की थी। इसके बाद बनारस हिंदू विश्वविद्यालय से बीकॉम किया और बिना कोचिंग के परीक्षा उत्तीर्ण की। योग्या परिवार में पहली सीए बनी है। परिजनों के साथ लोग बधाईयां देने के लिए घर पहुंच रहे है। योग्या ने सफलता का श्रेय परिजनों के सहयोग को दिया कहा कि सफलता के लिए रात दिन मेहनत की बिना कोचिंग के ही सफलता हासिल की।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।