ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश महोबाघरों तक पहुंचा पानी, इन्दिरानगर मोहल्लेवासी खुश

घरों तक पहुंचा पानी, इन्दिरानगर मोहल्लेवासी खुश

पानी की विकराल समस्या से जूझ रहे इन्दिरा नगर मोहल्ले वासियों का दिन का चैन व रात की नींद हराम...

घरों तक पहुंचा पानी, इन्दिरानगर मोहल्लेवासी खुश
हिन्दुस्तान टीम,महोबाMon, 25 Jun 2018 09:56 PM
ऐप पर पढ़ें

पानी की विकराल समस्या से जूझ रहे इन्दिरा नगर मोहल्ले वासियों का दिन का चैन व रात की नींद हराम थी।

मामले को हिन्दुस्तान ने संज्ञान में लेकर रविवार को जलसंस्थान का घेराव कर पानी की गुहार शीर्षक से खबर प्रकाशित की थी। तब जलसंस्थान विभाग के अफसरों की नींद टूटी और मोहल्लेवासियों के घर तक पानी पहुंच गया। खुश मोहल्लेवासी हिन्दुस्तान का तहेदिल से सुक्रिया अदा कर रहे हैं।

कस्वे का इन्दिरा नगर मोहल्ला पानी की विकराल समस्या से ग्रस्त था। पेयजल की सप्लाई 4 दिन में महज एक बार 10 मिनट की जाती थी। जिससे मोहल्लेवासी पानी को लेकर बेहद परेशान थे। जलसंस्थान द्वारा एक या दो टैंकर पानी भेजकर किसी तरह उनकी प्यास बुझाई जा रही थी, लेकिन टैंकर चालकों की मनमानी के चलते वह प्वाइंटों में न खड़ाकर प्रभावशील व्यक्तियों के यहां खडे़ करते थे। जिससे जरूरतमंद लोगों को पानी नहीं मिल पा रहा था। मोहल्ले वासियों ने जलसंस्थान पहुंचकर धावा बोला और आक्रोश जताते हुए पानी की मांग की। तब हिन्दुस्तान ने इन्दिरा नगर मोहल्ला वासियों की खबर को संज्ञान में लिया और प्रमुखता से खबर प्रकाशित की। तब जलसंस्थान के अफसरों की कुंभकर्णी नींद टूट गई। रविवार को ही जेई जगदीश सिद्धू ने मोहल्ले में पहुंच पानी की व्यवस्था को परखा और पाइन लाइन को दुरुस्त कराया। सोमवार को इन्दिरा मोहल्ला वासियों के नलों में पानी पहुंचने से वह खुश हो गए। उन्होंने इस पहल के लिए तहेदिल से हिन्दुस्तान का शुक्रिया अदा किया है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें