टायर फटने से दो गंभीर रूप से घायल
कबरई, संवाददाता। टायर पंचर की दुकान में जेसीबी का टायर फटने से दो
कबरई, संवाददाता।
टायर पंचर की दुकान में जेसीबी का टायर फटने से दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को आनन फानन में उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां से डॉक्टरों ने मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर किया है।
कस्बा में पांडेय पुलिया के पास आलम टायर पंचर की दुकान किए है।रविवार को दोपहर आलम का साला 21 वर्षीय महबूब निवासी मुजफ्फरपुर बिहार जेसीबी का टायर खोल रहा था तभी एकाएक टायर के फटने से महबूब और पड़ोसी विवेक नगर निवासी 50 वर्षीय अर्जुन घायल हो गए। धमाका की आवाज सुनकर मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई।घायलों को जिला अस्पताल से डॉक्टरों ने मेडिकल कॉलेज कानपुर रेफर किया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।