महोबा में दो दिवसीय नवाचार महोत्सव का आगाज
Mohoba News - जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान में दो दिवसीय कला क्राफ्ट एवं नवाचार महोत्सव की शुरुआत जिला विद्यालय निरीक्षक द्वारा की गई। इस महोत्सव में शिक्षकों ने जटिल विषयों को सरल बनाने के लिए नवाचार के जरिए...

जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान में दो दिवसीय कला क्राफ्ट एवं नवाचार महोत्सव की शुरुआत जिला विद्यालय निरीक्षक द्वारा कराई गई। महोत्सव में आयोजित प्रदर्शनी में डायट प्रवक्ता एवं जिले के माध्यमिक व परिषदीय विद्यालयों के शिक्षकों द्वारा हिस्सा लिया गया। नवाचार के जरिए जटिल विषयों को आसान तरीके से बढ़ाने के टिप्स दिए गए। रविवार को डायट में दो दिवसीय कला क्राफ्ट एवं नवाचार महोत्सव मेंे शिक्षकों द्वारा लगाई गई प्रदर्शनी का जिला विद्यालय निरीक्षक गिरधारीलाल कोली द्वारा अवलोकन किया गया। शिक्षकों ने नवाचार के माध्यम से शैक्षणिक कार्यो को सरल तरीके से संपादित करने के टिप्स दिए। राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद उत्तर प्रदेश व जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान के संयुक्त तत्वावधान में दो दिवसीय प्रदर्शनी का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें जिले भर के परिषदीय प्राथमिक उच्च प्राथमिक विद्यालयों के शिक्षकों के साथ डीएलएड प्रशिक्षुओं के द्वारा हिस्सा लिया जा रहा है। निर्णायक मंडल में महोबा राजकीय इंटर कॉलेज के देवेन्द्र कुमार, बुंदेलखंड विश्व विद्यालय झांसी के प्रोफेसर डॉ0ब्रजेश कुमार, लखनऊ की असिस्टेंट प्रोफेसर अंकिता सिंह निर्णायक समिति में रहे। संयोजक जयराम कुटार ने जानकारी देते हुए बताया कि 300 शिक्षकों के साथ 150 प्रशिक्षुओं ने हिस्सा लिया। डायट प्रवक्ता मनीष केसरवानी, विद्या श्रीवास्तव, राजू सरोज सहित अन्य शिक्षक मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।