सुरक्षा नियमों से खिलवाड़ कर संचालित कोचिंग सेंटरों पर कसा शिकंजा
महोबा,संवाददाता। बेसमेंट में संचालित कोचिंग सेंटरों की जांच हुई तो सुरक्षा नियमों के पालन...
महोबा,संवाददाता।
बेसमेंट में संचालित कोचिंग सेंटरों की जांच हुई तो सुरक्षा नियमों के पालन में बरती जा रही लापरवाही उजागर हो गई। जांच में सात कोंचिग सेंटर सुरक्षा मानकों को दरकिनार कर संचालित पाए गए जिस पर संचालकों को नोटिस थमा कर कोचिंग सेंटर बंद कराने के निर्देश दिए गए हैं।
अग्निशमन अधिकारी देवेश तिवारी द्वारा शनिवार को शहर में सात कोचिंग सेंटरों की जांच की गई। राम कथा मार्ग में बेसमेंट में संचालित कोचिंग सेंटर जांच में बिना मानक के संचालित पाए गए। अग्निशमन अधिकारी ने बताया कि कोचिंग सेंटरों व लाइब्रेरी सेंटरों में फायर उपकरण गायब मिले, जबकि अन्य एनओसी नही थी। सुरक्षा के मानक भी पूरे नही थे। जिस पर सभी सेंटर संचालकों को नोटिस थमाए गए हैं। सेंटर बंद करने के निर्देश दिए गए हैं। कार्रवाई ने कोचिंग सेंटर संचालन में बरती जा रही लापरवाही उजागर कर दी है। छात्रों की सुरक्षा से खिलवाड़ कर संचालक नियमों को ताक में रखकर कोचिंग चला रहे हैं। दिल्ली में हुए हादसे के बाद कोचिंग सेंटरों की जांच कराई जा रही है जिससे कोचिंग सेंटरों के संचालन में लापरवाही उजागर हो रहा है उन्होंने बताया कि आने वाले दिनों में अन्य सेंटरों की जांच होगी। सुरक्षा नियमों की अवहेलना में कोचिंग सेंटर बंद कराए जाएंगे।