सीसीटीवी कैमरा के कनेक्शन काटकर चोरों ने की चोरी
महोबा, संवाददाता। खाकी से बेखौफ चोरों ने कोतवाली से चंद कदम की दूरी
महोबा, संवाददाता।
खाकी से बेखौफ चोरों ने कोतवाली से चंद कदम की दूरी पर किराना दुकान को निशाना बनाते हुए चोरी की घटना को अंजाम दिया है। चोर सीसीटीवी कैमरा के कनेक्शन काटकर 10 हजार की नकदी और 80 हजार की सामग्री चुरा ले गए।
कस्बा के हाथी खाना निवासी चंद्रभान गुप्ता ने कोतवाली पुलिस को दी तहरीर में बताया है कि तहसील के सामने उसकी किराना की दुकान है। दुकान में सुरक्षा को लेकर सीसीटीवी कैमरा भी लगाए गए है मगर शनिवार की रात्रि को चोरों ने सीसीटीवी कैमरा की केबल काटकर दुकान का ताला तोड़ा और दुकान में रखी दस हजार की नकदी सहित दुकान में 80हजार की किराना सामग्री पार कर दी। पीड़ित ने सुबह देखा तो शटर के ताला टूटे पड़े थी। बता दें कि दुकान से कोतवाली चंद कदम की दूरी पर है जबकि तहसील में भी अधिकारी और कर्मचारी रहते है जिससे यहां रात में पहरा रहता है इसके बाद भी चोर घटना कोअंजाम देने में सफल हो गए। व्यापारी ने घटना के खुलासा की मांग उठाई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।