ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश महोबाकिसान मेले में अन्नदाताओं को किया जागरूक

किसान मेले में अन्नदाताओं को किया जागरूक

दो दिवसीय एग्रोक्लाइमेटिक क्षेत्रीय मेले में सोमवार को बुंदेलखंड के विभिन्न जिलों से पहुंचे किसानों ने उन्नत कृषि के अनुभव साझा किए। इनके साथ ही अधिकारियों ने योजनाओं पर प्रकाश...

किसान मेले में अन्नदाताओं को किया जागरूक
हिन्दुस्तान टीम,महोबाMon, 17 Feb 2020 11:39 PM
ऐप पर पढ़ें

दो दिवसीय एग्रोक्लाइमेटिक क्षेत्रीय मेले में सोमवार को बुंदेलखंड के विभिन्न जिलों से पहुंचे किसानों ने उन्नत कृषि के अनुभव साझा किए। इनके साथ ही अधिकारियों ने योजनाओं पर प्रकाश डाला।

राजकीय पॉलीटेक्निक में आयोजित किसान मेले में जिलाधिकारी अवधेश कुमार तिवारी ने कहा कि सरकार किसानों की आय को दोगुना करने के लिए विभिन्न कृषि विकास योजनाओं का संचालन कर रही है। बुंदेलखंड में कृषि की असीम संभावनाएं है। किसान परंपरागत खेती को छोड़कर आधुनिक कृषि से जुड़कर मुनाफा कमा सकते हैं।

मुख्य विकास अधिकारी हीरा सिंह ने कहा कि मृदा परीक्षण कराने के बाद कृषि खासी लाभदायक हो सकती है। इसलिए किसान मृदा परीक्षण कराएं। जैविक खाद के प्रयोग पर जोर देने के साथ रसायनिक खादों को खतरनाक बताया गया। मेले में स्टॉल लगाकर किसान हित के लिए संचालित योजनाओं के बारे में जानकारी दी गई।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें