ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश महोबाकिशोरों को वैक्सीनेशन कराने के लिए विभाग तैयार कर रहा माइक्रो प्लान

किशोरों को वैक्सीनेशन कराने के लिए विभाग तैयार कर रहा माइक्रो प्लान

महोबा। संवाददाता ओमीक्रोन के खतरा को देखते हुए सरकार ने किशोरों के वैक्सीनेशन...

किशोरों को वैक्सीनेशन कराने के लिए विभाग तैयार कर रहा माइक्रो प्लान
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,महोबाMon, 27 Dec 2021 03:30 PM
ऐप पर पढ़ें

महोबा। संवाददाता

ओमीक्रोन के खतरा को देखते हुए सरकार ने किशोरों के वैक्सीनेशन कराने का निर्णय लिया है। सरकार की मंशा को कारगर करने के लिए स्वास्थ्य विभाग माइक्रो प्लान तैयार कर रहा है। अभिभावक भी किशोरों के वैक्सीनेशन को लेकर गंभीर दिख रहे हैं।

इन दिनों स्वास्थ्य विभाग ने किशोरों के वैक्सीनेशन कराने की तैयारी तेज कर दी है। सीएमओ डॉ मनोज कांत सिन्हा का कहना है कि सरकार ने 15 से 18 साल वाले किशोरों के वैक्सीनेशन कराने का निर्णय लिया है। किशोरों के वैक्सीनेशन के लिए विभागीय अधिकारियों के साथ माइक्रो प्लान तैयार किया जा रहा है। कहा कि किशोरों को को - वैक्सीन लगाई जानी है। जिले में वैक्सीन की कोई कमी नहीं है। अभिभावकों को भी बच्चों के वैक्सीनेशन कराने के लिए जागरूक किया जाएगा। बताया कि एक दो दिन में शासन की गाइडलाइन मिलने की संभावना है। बताया कि शिक्षा विभाग से भी मदद ली जाएगी। जिले में किशोरों की कुल संख्या की जानकारी जुटाई जा रही है।

झांसी से आज आएगी 27 हजार कोविशील्ड

महोबा। जिला चिकित्सालय में स्थित कोल्ड चैन प्वाइंट में वर्तमान में 15 हजार को वैक्सीन की डोज मौजूद है। कोल्ड चैन प्वाइंट के प्रभारी चंद्रशेखर श्रीवास्तव का कहना है कि आज 27 हजार कोविशील्ड लेने के लिए झांसी जा रहे है। कहा कि किशोरों के वैक्सीनेशन के पहले पर्याप्त मात्रा में वैक्सीन रहेगी। जिले भर में वैक्सीन की कोई कमी नहीं है।

वैक्सीन से किशोर सुरक्षा चक्र में होगें शामिल

कबरई। कोरोना के खतरा से किशोरों को बचाने के लिए वैक्सीनेशन कराने के निर्णय की अभिभावक सराहना कर रहे है। कस्बा के रामकेश अनुरागी नेकहा कि उनके बेटा रवि कुमार को वैक्सीनेशन कराया जाएगा। अभी तक घर के अधिकांश सदस्य वैक्सीनेशन करा चुके है। अब बच्चों को वैक्सीनेशन करा खतरा कम किया जाएगा।

सामुहिक प्रयास से कोरोना का खतरा होगा कम

कबरई। कस्बा के मंगल सिंह किशोरों के वैक्सीनेशन कराने के निर्णय की सराहना कर रहे है। उनका कहना है कि महामारी से बचने के लिए सरकार के प्रयासों पर लोगों को सहयोग करना चाहिए सामुहिक प्रयासों से ही कोरोना के खतरा को कम किया जा सकता है। बताया कि उनके पुत्र रितिक को वह वैक्सीनेशन कराने के लिए इंतजार कर रहे है।

विधानसभा चुनाव 2023 के सारे अपड्टेस LIVE यहां पढ़े