ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश महोबासड़क मरम्मत में लापरवाही का खामियाजा भुगत रही दस हजार की आबादी

सड़क मरम्मत में लापरवाही का खामियाजा भुगत रही दस हजार की आबादी

बरसात में गड्डों में पानी भरने से परेशानी गहरे गड्ढों की मरम्मत की सुध नहीं ले रहा...

सड़क मरम्मत में  लापरवाही का खामियाजा भुगत रही दस हजार की आबादी
हिन्दुस्तान टीम,महोबाSun, 14 Aug 2022 04:45 PM
ऐप पर पढ़ें

महोबा, संवाददाता। बेलाताल के मुख्य मार्ग गड्ढों में तब्दील हो गया है। बरसात के मौसम में गड्ढों में पानी भरने से आवागमन में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। लंबे समय से लोग सड़क मरम्मत की मांग उठा रहे हैं।

कस्बा में इन दिनों गड्ढों में तब्दील सड़क में यात्रा करना किसी मुसीबत से कम नहीं है। यहां से दिन में हजारों वाहन गुजरते है। ई रिक्शा सड़क में गहरे गड्ढा होने के कारण फंस जाते है जबकि दो पहिया वाहन भी गड्ढों में फंस रहे हैं। लोगों का कहना है कि एक ओर सरकार गड्ढा मुक्त अभियान का दावा कर रही है मगर सड़क में बड़े बड़े गड्ढा सरकार के दावा की पोल खोल रहे है। लोक निर्माण विभाग सड़क की मरम्मत के लिए बजट का रोना रो रही है। विभाग की लापरवाही का खामियाजा लोगों को भुगतना पड़ रहा है।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें