Teen s Poisoning Incident Sparks Investigation Allegations Against Girlfriend s Family महोबा में युवक की जहरीले पदार्थ से हालत बिगड़ी,मेडिकल कॉलेज रेफर, Mohoba Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMohoba NewsTeen s Poisoning Incident Sparks Investigation Allegations Against Girlfriend s Family

महोबा में युवक की जहरीले पदार्थ से हालत बिगड़ी,मेडिकल कॉलेज रेफर

Mohoba News - 19 वर्षीय युवक आशाराम की हालत जहरीले पदार्थ के सेवन से बिगड़ गई। परिजनों का आरोप है कि प्रेमिका के परिजनों ने उसे जहरीला पदार्थ खिलाया। युवक को जिला अस्पताल से मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया। पुलिस मामले...

Newswrap हिन्दुस्तान, महोबाSun, 29 Dec 2024 11:08 PM
share Share
Follow Us on
महोबा में युवक की जहरीले पदार्थ से हालत बिगड़ी,मेडिकल कॉलेज रेफर

युवक की जहरीले पदार्थ के सेवन से हालत बिगड़ गई। परिजन उपचार के लिए जिला अस्पताल लेकर पहुंचें जहां से हालत नाजुक होने पर डॉक्टरों ने मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर किया गया है। युवक के परिजनों का आरोप है कि प्रेमिका के परिजनों ने जहरीला पदार्थ खिलाया है। पुलिस ने मामले की जांच करा कार्रवाई की मांग उठाई गई है। श्रीनगर थाना क्षेत्र के पवा गांव निवासी ग्यादीन रैकवार के 19 वर्षीय पुत्र आशाराम उर्फ आशीष की जहरीले पदार्थ से हालत बिगड़ गई जिसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। डॉक्टरों ने मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर किया है। बताया जा रहा है कि युवक श्रीनगर कस्बा निवासी एक युवती से प्रेम करता था। अक्टूबर माह में दोनो भाग कर महानगर चले गए थे। जहां से पिछले दिनों लौटने के बाद प्रेमिका के परिजनों ने युवक को बुलाया जहां संदिग्ध परिस्थितियों में जहरीले पदार्थ के सेवन से युवक की हालत बिगड़ गई। भाई सुनील का आरोप है कि प्रेमिका के परिजनों ने जहरीला पदार्थ देकर जान से मारने का प्रयास किया है। उधर प्रेमिका के परिजनों को कहना है कि युवक अक्टूबर माह में उनकी बेटी को भगा ले गया था। वापस लौटने पर वह शादी के लिए तैयार हो गए और रविवार को थाने में दोनों के बयान होने थे। बयान होने के समय युवक थाने पहुंचा और कहने लगा कि उसने जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया है। थाना प्रभारी शिवपाल का कहना है कि दोनों पक्षों से जानकारी हासिल की जा रही है। जांच के आधार पर कार्रवाई की जाएगी। बताया जा रहा है कि महानगर में दोनों ने शादी कर ली थी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।