Teacher s Suicide Linked to Harassment by Colleagues Investigation Launched महोबा में सुसाइड नोट में तीन शिक्षिकाओं पर हैरेसमेंट का जिक्र, Mohoba Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMohoba NewsTeacher s Suicide Linked to Harassment by Colleagues Investigation Launched

महोबा में सुसाइड नोट में तीन शिक्षिकाओं पर हैरेसमेंट का जिक्र

Mohoba News - राजकीय बालिका इंटर कॉलेज की शिक्षिका नाजरीन ने जहरीले पदार्थ का सेवन कर आत्महत्या कर ली। सुसाइड नोट में उसने पूर्व प्रधानाचार्य और तीन शिक्षिकाओं पर उत्पीड़न का आरोप लगाया। उसकी मौत के बाद, भाई जाहिद...

Newswrap हिन्दुस्तान, महोबाMon, 30 Dec 2024 10:35 PM
share Share
Follow Us on
महोबा में सुसाइड नोट में तीन शिक्षिकाओं पर हैरेसमेंट का जिक्र

राजकीय बालिका इंटर कॉलेज की पीटीए शिक्षिका के द्वारा जहरीले पदार्थ के सेवन से आत्महत्या के मामले में शिक्षिका ने विद्यालय की पूर्व प्रधानाचार्य सहित तीन शिक्षिकाओं पर हैरेसमेंट करने का जिक्र सुसाइट नोट में किया है। पुलिस ने सुसाइड नोट के आधार पर जांच शुरु कर दी है। राजकीय बालिका इंटर कॉलेज की शिक्षिका मिल्कीपुरा निवासी नाजरीन ने रविवार को जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया था जिसे जिला अस्पताल से मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया था जहां ले जाते समय रास्ता में शिक्षिका ने दम तोड़ दिया। शिक्षिका के द्वारा लिखे गए सुसाइड नोट में कहा गया है कि विद्यालय की तीन शिक्षिकाओं के द्वारा परेशान किया जा रहा था। शिक्षिका ने कहा कि पूर्व प्रधानाचार्य ने पीटीए के तहत रखे गए सभी शिक्षकों का मानदेय बढ़ा दिया मगर उसका मानदेय नहीं बढ़ाया गया। उसे विद्यालय में परेशान किया जा रहा था। शिक्षिकाओं के उत्पीड़न से वह परेशान रहने लगी और दुकान से कीटनाशक दवा और चूहामार दवा लेकर आई और उसका सेवन किया। सुसाइड नोट में शिक्षिकाओं से माफी और हमेशा के लिए अलविदा कहा गया। पुलिस ने सुसाइड नोट के आधार पर जांच शुरु कर दी है। बता दें कि शिक्षिका पीटीए के तहत कार्यरत थी। अपर पुलिस अधीक्षक वंदना सिंह का कहना है कि मामले की जांच शिक्षा विभाग के द्वारा की जा रही है। जांच के आधार पर कार्रवाई होगी।

आरोपित शिक्षिकाओं पर कार्रवाई की मांग

शिक्षिका की मौत के बाद भाई जाहिद ने आरोपित शिक्षिकाओं के खिलाफ कार्रवाई की मांग उठाई है। पीड़ित ने कोतवाली पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उसकी बहन ने विद्यालय की शिक्षिकाओं के उत्पीड़न आकर जहरीले पदार्थ का सेवन किया है। सुसाइड नोट में बहन ने पूर्व प्रधानाचार्य आशी सिंह, शिक्षिका रेखा त्रिपाठी और संतोष सिंह को मौत का कारण बताया है। पुलिस से जांच के आधार पर कार्रवाई की मांग उठाई गई है। पुलिस ने जांच शुरु कर दी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।