Sudden Cold Wave Hits Mahoba Farmers Rejoice with Rain मौसम बदला, हल्की बूंदाबांदी से पारा लुढ़का, Mohoba Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMohoba NewsSudden Cold Wave Hits Mahoba Farmers Rejoice with Rain

मौसम बदला, हल्की बूंदाबांदी से पारा लुढ़का

Mohoba News - महोबा में अचानक सर्दी बढ़ गई है और लोग सर्द हवाओं से कांपने लगे हैं। बारिश को रबी की फसलों के लिए वरदान माना जा रहा है, जिससे किसानों के चेहरे खिल उठे हैं। नगर पालिका ने अलाव की संख्या बढ़ाई है और...

Newswrap हिन्दुस्तान, महोबाTue, 24 Dec 2024 04:57 PM
share Share
Follow Us on
मौसम बदला, हल्की बूंदाबांदी से पारा लुढ़का

महोबा, संवाददाता। मौसम के यू टर्न से एकाएक सर्दी बढ़ गई है। मौसम बदलनें से लोग सर्दी से कांपने को मजबूर हो गए। सर्दी से बचाव के लिए लोग सारा दिन अलाव में आग का सहारा लेते रहे। बारिश रबी की फसलों के लिए वरदान बताई जा रही है। बारिश से किसानों के चेहरे खुशी से खिल उठे है। मंगलवार को जिले में एकाएक मौसम बदल गया।सुबह धूप के बाद एकाएक आमसान में बादल छा गए और बूंदाबांदी शुरु हो गई। सर्द हवाओं ने लोगों को कांपने को मजबूर कर दिया। सर्दी से बचने के लिए लोग घरों में दुबके रहे। बूंदाबांदी रबी की फसलों के लिए वरदान बताई जा रही है। बता दें कि इन दिनों किसान रबी की फसलों चना, मटर, गेंहू की सिंचाई कर रहे है। बारिश से उत्पादन में इजाफा होगा। डॉक्टरों ने सर्दी से बचाव को लेकर सावधानी बरतनें पर जोर दिया है। जिला अस्पताल के डॉ राजेश भट्ट ने कहा कि एकाएक मौसम बदलनें पर हृदय रोगी सहित रक्तचाप से जूझ रहे बुजुर्गो को देखभाल में सावधानी बरतनें की जरुरत है। बुजुर्गो के खानपान के साथ सर्दी से बचाव पर ध्यान देना जरुरी है। सर्दी लगने से हृदयरोगियों की हालत बिगड़ सकती है। बच्चों की भी देखभाल पर ध्यान देना चाहिए जरा सी लापरवाही बच्चों की सेहत को बिगाड़ने का कारण बन सकती है। बारिश के बाद पारा एकाएक लुढ़क गया। आने वाले दिनों में बारिश का पूर्वानुमान लगाया जा रहा है जिससे पारा को लुढ़कनें से सर्दी बढ़ेगी।

शहर में अलाव की संख्या बढ़ी

महोबा। नगर पालिका के द्वारा सर्दी से बचाव के लिए अलाव की संख्या बढ़ा दी है। अधिशाषी अधिकारी अवधेश कुमार का कहना है कि नगर पालिका के द्वारा सार्वजनिक स्थलों बस स्टैंड,जिला अस्पताल, रेलवे स्टेशन, महिला अस्पताल, आल्हा चौक, ऊदल चौक, सुभाष चौक आदि में अलाव जलवाने का काम किया जा रहा है। मुख्य बाजार सहित हमीरपुर चुंगी, राठ चुंगी में अलाव बढ़वाने का काम किया गया है। जरुरत के हिसाब से अलाव की संख्या बढ़ाने का काम किया जा रहा है।

सर्दी से गर्म कपड़ों का बाजार गुलजार

महोबा। सर्दी बढ़ने पर गर्म कपड़ों का बाजार गुलजार हो गया है। सर्दी से बचने के लिए लोगों ने गर्म कपड़ों की खरीद तेज कर दी है। गर्म कपड़ों की दुकान में भीड़ एकाएक बढ़ गई है। रजाई गद्दा भराने के लिए भी लोग बाजार पहुंच रहे है। बच्चों के लिए गर्म कपड़ा सहित स्वेटर की खदीदारी के लिए लोग बाजार पहुंचें जिससे बाजार गुलजार हो गया। बाजार में गुड और गुड से बनी मिठाई आदि की भी खपत बढ़ गई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।