भक्ति गीतों पर छात्रों ने मचाया धमाल
Mohoba News - कबरई के साहू इंटरनेशनल स्कूल में वार्षिकोत्सव का आयोजन किया गया, जहां छात्रों ने देशभक्ति और फिल्मी गीतों पर शानदार प्रस्तुतियां दीं। मेधावी छात्रों को सम्मानित किया गया और स्वच्छता के प्रति जागरूकता...

कबरई, संवाददाता। नगर के साहू इंटरनेशनल स्कूल में आयोजित वार्षिकोत्सव में छात्रों ने देशभक्ति सहित फिल्मी गीतों पर धमाल मचाया। मेधावी छात्रों को सम्मानित कर हौसला बढ़ाया गया। साहू इंटरनेशनल के वार्षिकोत्सव में जिला विद्यालय निरीक्षक गिरधारी लाल कोली ने दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम की शुरुआत कराई। बच्चों के द्वारा शिवतांडव, बम-बम भोले गीत पर शानदार प्रस्तुति देकर माहौल को भक्तिमय कर दिया। स्वच्छ भारत मिशन के तहत स्वच्छता की अलख जगाते हुए जागरुक किया गया। मेधावी छात्रों को मेडल देकर सम्मानित कर हौसला बढ़ाया गया। कार्यक्रम में छात्रों से एंकरिंग कराई गई। प्रधानाचार्य प्रवीण कुमार, चेयरमैन संजय साहू, डायरेक्टर कीर्तिरानी साहू, संजीव चौरसिया, बृजेश राठौर, संजय नामदेव, मयंक गुधौंनिया, पूजा, वर्षा, रमा, प्रीति, सीता सहित विद्यालय के शिक्षक और छात्र मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।