ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश महोबानिर्माणाधीन सीसी सड़क के चटकने पर गुणवत्ता पर सवाल

निर्माणाधीन सीसी सड़क के चटकने पर गुणवत्ता पर सवाल

महोबा, संवाददाता। कछुआ गति से हो रहे सड़क निर्माण से हो रही लोगों को परेशानी

निर्माणाधीन सीसी सड़क के चटकने पर गुणवत्ता पर सवाल
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,महोबाSun, 22 Oct 2023 05:49 PM
ऐप पर पढ़ें

महोबा, संवाददाता। कछुआ गति से हो रहे सड़क निर्माण से हो रही लोगों को परेशानी के बीच निर्माणाधीन सड़क में दरार पड़ने से ग्रामीणों ने गुणवत्ता पर सवालिया निशान लगाते हुए अधिकारियों से शिकायत दर्ज कराते हुए जांच कराने की मांग उठाई है।

बेलाताल नगर में इन दिनों सड़क का निर्माण कार्य कराया जा रहा है। एक साल में विभाग एक किमी सड़क का निर्माण कराया जा सका है। अभी भी लगभग 40 फीसदी काम शेष है। सड़क निर्माण को लेकर रूट डायवर्जन की व्यवस्था न होने से आए दिन बाजार में जाम लग रहा है। अब सड़क की गुणवत्ता को लेकर सवाल उठ रहे हैं। जैतपुर के वीरेन्द्र सिंह, मोहनलाल, दीपचंद्र सिंह ने सड़क निर्माण में मनमानी के आरोप लगाए हैं। ग्रामीणों का आरोप है कि बेस कमजोर होने के कारण बनते ही सड़क जगह-जगह से चटक रही है। सड़क निर्माण की समयावधि निकलनें के बाद भी सड़क का निर्माण नहीं हो पाया।

ग्रामीणों का कहना है कि जब बनते ही सड़क चटकनें लगी तो आने वाले दिनों में भारी वाहनों से सड़क की दशा क्या होगी। लोक निर्माण विभाग के अधिशाषी अभियंता इंजीनियर जमाल अहमद का कहना है कि मौके पर जाकर सड़क की गुणवत्ता की जांच कराई जाएगी। सड़क निर्माण में खामियां मिलने पर सही कराने का काम किया जाएगा।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
विधानसभा चुनाव 2023 के सारे अपड्टेस LIVE यहां पढ़े