ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश महोबासड़क किनारे पटरी पर अतक्रिमण से जाम की समस्या

सड़क किनारे पटरी पर अतक्रिमण से जाम की समस्या

महोबा, संवाददाता। मुख्य मार्ग में सड़क किनारे पटरी पर दुकानदारों के द्वारा अतक्रिमण किया...

सड़क किनारे पटरी पर अतक्रिमण से जाम की समस्या
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,महोबाSun, 22 Oct 2023 05:49 PM
ऐप पर पढ़ें

महोबा, संवाददाता। मुख्य मार्ग में सड़क किनारे पटरी पर दुकानदारों के द्वारा अतक्रिमण किया गया है जिससे आए दिन जाम की समस्या से लोगों को दो चार होना पड़ रहा है। बस स्टैंड के पास आए दिन जाम लगने से लोग परेशान होते हैं। ट्राफिक पुलिस के बाद भी जाम की समस्या से लोगों को निजात नहीं मिल रहा है।

शहर में अतक्रिमण का दायरा दिनों दिन बढ़ता जा रहा है। परमानंद तिराहा से बस स्टैंड तक सड़क किनारे पटरी पर व्यापारियों के द्वारा अतक्रिमण किया गया है जिससे आए दिन जाम की समस्या का सामना करना पड़ रहा है। बस स्टैंड के पास सारा दिन ई रक्शिा सवारियों के लिए सड़क पर खड़े रहते हैं जिससे जाम लग जाता है। जिला अस्पताल के पास पटरी पर दुकानदार दुकानें लगा रहे हैं। कई बार अधिकारियों के द्वारा दुकानें हटाने का अल्टीमेटम के बाद भी व्यापारी मनमानी कर रहे हैं। यहां यातायात व्यवस्था को बेहतर रखने के लिए ट्राफिक पुलिस की ड्यूटी लगाई गई है मगर इसके बाद भी जाम की समस्या से निजात नहीं मिल रही है।

ऊदल चौक में सड़क पर दुकानें सजा रहे व्यापारी

महोबा। शहर में ऊदल चौक से सुभाष चौक तक नो इंट्री में भी दिन में वाहनों के प्रवेश से जाम की समस्या से लोगों को जूझना पड़ रहा है। जाम की समस्या से निजात के लिए ऊदल चौक से सुभाष चौक तक नो इंट्री में दिन में चार पहिया प्रवेश कर जाते हैं। यहां भी व्यापारियों के द्वारा सड़क पर दुकानें सजाकर रखी गई हैं। ऊदल चौक में मोबाइल दुकानों में दुकान के बाहर सामग्री सजाकर रखी जा रही है। ऊदल चौक में भी सड़क पर चार पहिया ठेला लगाकर दुकानदार अतक्रिमण किए हुए हैं। फल वक्रिेताओं के पास सारा दिन खरीददारों की भीड़ जुटने से समस्या और विकराल हो जाती है।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
विधानसभा चुनाव 2023 के सारे अपड्टेस LIVE यहां पढ़े