बैठक में बाइक रैली की तैयारियों पर चर्चा
महोबा, संवाददाता। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के द्वारा 23 सूत्रीय मांगों को लेकरकालकर मांगों की आवाज उठाएगें। बाइक रैली तहसील तिराहा, आल्हा...
महोबा, संवाददाता। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के द्वारा 23 सूत्रीय मांगों को लेकर बाइक रैली निकालनें का निर्णय लिया गया है। बैठक में पदाधिकारियों ने बाइक रैली की तैयारियों पर चर्चा की है।
रविवार को शहर के शिक्षक रैन बसेरा में आयोजित बैठक में जिलाध्यक्ष सलीम मंसूरी ने कहा कि संकठन ने शिक्षकों के हितों से जुड़े मुद्दों को उठाने का निर्णय लिया है। पुरानी पेंशन योजना की बहाली सहित अन्य मांगों को लेकर मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा जाएगा। 9 अगस्त को शिक्षक रैन बसेरा से बाइक रैली निकालकर मांगों की आवाज उठाएगें। बाइक रैली तहसील तिराहा, आल्हा चौक, ऊदल चौक, राठ चुंगी से कलेक्ट्रेट पहुंचेंगे। बैठक में महामंत्री तीरथ प्रसाद, देवेंद्र चतुर्वेदी, बीके मिश्रा, राजेश यादव, बृजभूषण, गया प्रसाद त्यागी, जयप्रकाश गुप्ता आदि पदाधिकारी मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।