Police Recruitment Document Verification and Physical Standards Test Underway in Mahoba पुलिस भर्ती में सफल 1131 अभ्यर्थियों को हो रहा शारीरिक मानक परीक्षण, Mohoba Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMohoba NewsPolice Recruitment Document Verification and Physical Standards Test Underway in Mahoba

पुलिस भर्ती में सफल 1131 अभ्यर्थियों को हो रहा शारीरिक मानक परीक्षण

Mohoba News - महोबा, संवाददाता। पुलिस भर्ती परीक्षा के बाद अभ्यर्थियों के अभिलेखों का सत्यापन और शाारीरिकस अधीक्षक वंदना सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि जांच प्र

Newswrap हिन्दुस्तान, महोबाFri, 27 Dec 2024 05:39 PM
share Share
Follow Us on
पुलिस भर्ती में सफल 1131 अभ्यर्थियों को हो रहा शारीरिक मानक परीक्षण

महोबा, संवाददाता। पुलिस भर्ती परीक्षा के बाद अभ्यर्थियों के अभिलेखों का सत्यापन और शाारीरिक मानक परीक्षण पुलिस लाइन में चल रहा है। पुलिस अधीक्षक ने पुलिस लाइन में चल रहे फिजिकल के कार्यो का निरीक्षण कर आवश्यक निर्देश दिए। पुलिस भर्ती परीक्षा में सफल हुए अभ्यर्थियों के अभिलेखों और शारीरिक मापदंड हो रहा है। पुलिस लाइन में चल रहे फिजिकल का पुलिस अधीक्षक पलाश बंसल ने निरीक्षण किया। एसपी ने बताया कि शारीरिक मानक परीक्षण और अभिलेखों की जांच का काम 16 जनवरी तक चलेगा। जिसमें 1131 अभ्यर्थियों को हिस्सा लेना है। शिफ्टवार वरीयता के आधार पर अभ्यर्थियों को बुलाया जा रहा है। गुरुवार को 50 महिला अभ्यर्थियों के अभिलेखों की जांच की गई। अपर पुलिस अधीक्षक वंदना सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि जांच प्रक्रिया में अभ्यर्थियों के अलावा अन्य किसी के जाने पर रोक लगाई गई है। मेडिकल बोर्ड में चिकित्सकों की टीम भी जांच कर रही है। अभिलेखों की जांच के लिए चार टीमों को लगाया गया है। अभिलेखों की जांच के बाद वजन, लंबाई, ऊंचाई की नाप की जा रही है। इस मौके पर सीओ सिटी दीपक दुबे, निरीक्षक विनोद कुमार सिंह, सुनील कुमार यादव आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।