ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश महोबापुलिस ने शराब तस्कर को दबोचा

पुलिस ने शराब तस्कर को दबोचा

अवैध शराब की बिक्री रोकने के उद्देश्य से पुलिस द्वारा विशेष अभियान चलाया जा रहा है। शनिवार को थाना पुलिस ने गाढू रोड पर भारी मात्रा में शराब के साथ एक वृद्ध को दबोच लिया है। पुलिस ने उसके खिलाफ...

पुलिस ने शराब तस्कर को दबोचा
हिन्दुस्तान टीम,महोबाSat, 29 Jul 2017 10:40 PM
ऐप पर पढ़ें

अवैध शराब की बिक्री रोकने के उद्देश्य से पुलिस द्वारा विशेष अभियान चलाया जा रहा है। शनिवार को थाना पुलिस ने गाढू रोड पर भारी मात्रा में शराब के साथ एक वृद्ध को दबोच लिया है। पुलिस ने उसके खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत कार्रवाई की है। पुलिस के इस अभियान से अन्य शराब तस्करों में खासा हड़कम्प मचा है। थाना प्रभारी अंजनी कुमार राय हमराही स्टाफ के साथ शनिवार को गश्त पर थे। तभी सौरा गांव के पास गाढू रोड पर एक वृद्ध संदिग्ध अवस्था में दिखाई दिया जो पुलिस को देखकर जंगल की ओर भागने का प्रयास करने लगा। तभी पुलिस ने उसका पीछा करते हुए दबोच लिया। आरोपी ने अपना नाम सौरा गांव निवासी परम लाल बताया है। पुलिस ने उसके कब्जे से मध्य प्रदेश निर्मित 48 क्वार्टर देशी शराब बरामद की है। उसके खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत कार्रवाई अमल में लाई गई है। फिलहाल पुलिस द्वारा चलाए जा रहे विशेष अभियान से आएदिन सफलताएं हासिल हो रही हैं। वही शराब तस्करों में भी खासा हड़कम्प मचा है। थाना प्रभारी का कहना है कि क्षेत्र में किसी भी कीमत पर अवैध शराब की तस्करी नहीं होने दी जाएगी। छापामारी अभियान चलाकर अवैध शराब के कारोबार को अंजाम देने वाले आरोपियों को शीघ्र ही दबोचा जाएगा। उन्होंने लोगों से अवैध शराब की तस्करी की सूचना देने की अपील की है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें