संपूर्ण समाधान दिवस में अधिकारियों ने फरियादियों को सुना
चरखारी,संवाददाता। जिला स्तरीय संपूर्ण समाधान दिवस में डीएम मृदुल चौधरी, एसपी अपर्णा गुप्ता ने...
चरखारी,संवाददाता।
जिला स्तरीय संपूर्ण समाधान दिवस में डीएम मृदुल चौधरी, एसपी अपर्णा गुप्ता ने फरियादियों की शिकायतें सुनीं। लंबित मामलों के समय से निस्तारण के डीएम ने निर्देश दिए।
डीएम ने कहा कि जब तक फरियादी कार्रवाई से संतुष्ट न हो तब तक निस्तारण नहीं माना जाएगा। शासन स्तर से शिकायतों के निस्तारण का फीडबैक लिया जा रहा है। यहां सीडीओ चित्रसेन सिंह, अपर जिलाधिकारी न्यायिक शिशिर कुमार सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे। मुख्यालय तहसील में उपजिलाधिकारी सदर जीतेंद्र सिंह ने 45 सुने, जिसमें तीन का मौके पर निस्तारण हुआ। कुलपहाड़ में अपर जिलाधिकारी नमामि गंगे मुईनुल इस्लाम की अध्यक्षता में दिवस में 72 में छह मामलों का निस्तारण किया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।