ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश महोबाकोरोना काल में वीर भूमि में माफिया हुए सक्रिय

कोरोना काल में वीर भूमि में माफिया हुए सक्रिय

महोबा। संवाददाता नगर में लंबे समय से माफिया सक्रिय है। कोरोना काल में...

कोरोना काल में वीर भूमि में माफिया हुए सक्रिय
हिन्दुस्तान टीम,महोबाSun, 23 May 2021 10:41 PM
ऐप पर पढ़ें

महोबा। संवाददाता

नगर में लंबे समय से माफिया सक्रिय है। कोरोना काल में अधिकारियों के कोरोना प्रोटोकाल में व्यस्त होने के कारण माफिया सरकारी भूमियों पर कब्जा कर रहे हैं। पूर्व में आरक्षित भूमि पर कब्जा के दौरान हुए हादसा के बाद भी माफिया मनमानी पर आमादा हैं।

नगर के कीरत सागर के पास पुरातत्व विभाग की संरक्षित भूमि में कब्जा का सिलसिला लंबे समय से जारी है। पूर्व में जांच में अवैध कब्जा के मामला उजागर होने के बाद प्रशासन के द्वारा की गई कार्रवाई के बाद भी माफिया मनमानी पर उतारू हैं। चरखारी मार्ग पर बाईपास के पास संरक्षित भूमि और सरकारी भूमियों पर माफियाओं के द्वारा कब्जा किया जा रहा है। लॉकडाउन का लाभ उठाकर माफियाओं के द्वारा टिन शेड लगाकर नर्मिाण कार्य कराया जा रहा है। बता दें कि दो माह पूर्व रात्रि में हो रहे अवैध नर्मिाण में इस क्षेत्र में दीवाल गिरने से तीन श्रमिकों की मौत हो चुकी है। इसके बाद भी माफिया सरकारी भूमियों को दीमक की तरह निगल रहे है।नगर के सुभाष नगर समेत भटीपुरा आदि वार्डो में माफिया सक्रिय है। मामले की जानकारी करने पर उपजिलाधिकारी सदर मो अवेश का कहना है कि मामले की जांच कराई जाएगी। जांच में सरकारी भूमि का मामला उजागर हुआ तो कार्रवाई होगी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें