Local Achiever Muskaan Agarwal Becomes First Female CA from Kulphahar मुस्कान नगर की पहली चार्टर्ड एकाउंटेट बनी, Mohoba Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMohoba NewsLocal Achiever Muskaan Agarwal Becomes First Female CA from Kulphahar

मुस्कान नगर की पहली चार्टर्ड एकाउंटेट बनी

Mohoba News - कुलपहाड़ की मुस्कान अग्रवाल ने नगर की पहली महिला सीए बनकर सफलता हासिल की है। उसने इंटरमीडिएट की परीक्षा जनतंत्र इंटर कॉलेज से उत्तीर्ण की और बाद में दिल्ली से बीकॉम किया। मुस्कान का भाई पहले ही सीए बन...

Newswrap हिन्दुस्तान, महोबाFri, 27 Dec 2024 05:40 PM
share Share
Follow Us on
मुस्कान नगर की पहली चार्टर्ड एकाउंटेट बनी

कुलपहाड़, संवाददाता। नगर के मेधावी सफलता हासिल कर नाम जिले का नाम रोशन कर रहे है। मेधावी मुस्कान अग्रवाल नगर की पहली महिला सीए बनी है। छोटा भाई पहले ही सीए है। इंस्ट्रीट्यूट ऑफ चार्टर्ड एकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया के द्वारा नबंवर में आयोजित परीक्षा का परिणाम घोषित किया गया है जिसमें नगर की मुस्कान अग्रवाल ने सफलता हासिल कर नगर की पहली महिला सीए बनने का गौरव हासिल किया है। नगर के व्यापारी दिनेश अग्रवाल और पूनम अग्रवाल की बेटी मुस्कान ने इंटरमीडिएट की परीक्षा नगर के जनतंत्र इंटर कॉलेज से उत्तीर्ण की थी उसके बाद दिल्ली से बीकाम किया। दिल्ली में रहकर सीए की तैयारी की। मुस्कान का भाई हर्ष पहले ही सीए बनकर तेलंगाना के हैदराबाद शहर में एक अमेरिकी बैंक में सेवाएं दे रहा है। मुस्कान गुरुग्राम हरियाणा में एक निजी कंपनी में चार्टर्ड एकाउंटेंट के रूप में सेवाएं दे रहीं है। बताया जा रहा है कि मुस्कान के चाचा मनोज अग्रवाल भी सीए है। दो चचरे भाई अमित और अंकित अग्रवाल भी चार्टर्ड एकाउंटेंट बन चुके है। मुस्कान की सफलता से परिजनों में खुशी की लहर दौड़ गई है। एक ही परिवार से पांच बेटे और बेटी का सीए बनना नगर के लिए गौरव की बात है। नगर के रामसेवक अग्रवाल का बेटा प्रवीण पूर्व में सीए बन चुका है। कस्बा से आधा दर्जन सीए होना नगर के लिए किसी उपलब्धि से कम नहीं है। परिजनों को लोग बधाईयां देने के लिए पहुंच रहे है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।